scorecardresearch
 

Ind vs Eng: लॉर्ड्स के हीरो लीड्स में 78 रन पर ढेर, 9 बल्लेबाज दहाई रन भी नहीं बना सके

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच की पहली पारी में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया 78 रन पर सिमट गई. सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. ओपनर रोहित शर्मा ने 19 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 18 रन बनाए. इसके अलावा तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए.

Advertisement
X
England bowler James Anderson celebrates. (Getty)
England bowler James Anderson celebrates. (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय बल्लेबाजों का पहली पारी में शर्मनाक प्रदर्शन
  • ओपनर रोहित शर्मा ने बनाए सबसे ज्यादा 19 रन

लॉर्ड्स से लीड्स तक के सफर में टीम इंडिया के प्रदर्शन में गजब गिरावट आई है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच की पहली पारी में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया 78 रन पर सिमट गई. सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. ओपनर रोहित शर्मा ने 19 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 18 रन बनाए. इसके अलावा तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए.

जेम्स एंडरसन ने केएल राहुल (0) को आउट कर भारत को पहला झटका दिया था. राहुल ने आफ साइड से बाहर की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में बटलर को कैच थमाया. इसके बाद पुजारा (1) भी पांचवें ओवर में एंडरसन की गेंद पर बटलर को कैच दे बैठे. 

राहुल और पुजारा के नाकाम रहने के बाद नजरें कप्तान विराट कोहली पर थीं. लेकिन उन्होंने एक बार फिर निराश किया. एंडरसन ने उन्हें भी बटलर के हाथों कैच कराके भारत का स्कोर 11वें ओवर में तीन विकेट पर 21 रन कर दिया. 
कोहली ने सात रन बनाए. 

इसके बाद रोहित और रहाणे ने पारी को संभाला. दोनों ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. रहाणे ने क्रेग ओवरटन पर चौके के साथ 25वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया, लेकिन अगले ओवर में वह रॉबिन्सन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे.

Advertisement

रहाणे के आउट होने के बाद विकेटों की लाइन लग गई. पंत (2) को रॉबिन्सन ने जोश बटलर के हाथों कैच कराया तो ओवरटर्न ने रोहित शर्मा (19) और मोहम्मद शमी (0) को एक ओवर में लगातार दो गेंदों में चलता करते हुए स्कोर 7 विकेट पर 67 रन कर दिया. 

इसके अगले ही ओवर में सैम करन ने रविंद्र जडेजा (4) और जसप्रीत बुमराह (0) को लगातार दो गेंदों में आउट किया.  इसके बाद मोहम्मद सिराज (3) के आउट होते ही भारतीय पारी 78 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और ओवरटर्न ने 3-3 विकेट झटके, जबकि रॉबिन्सन और सैम करन ने 2-2 विकेट चटकाए. 

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा सबसे कम स्कोर

भारत का इंग्लैंड के खिलाफ ये तीसरा सबसे कम स्कोर है. इससे पहले वह 1974 में लॉर्ड्स में 42 और 1952 में मैनचेस्टर में 58 रन पर आउट हो चुकी है.


 

Advertisement
Advertisement