India vs England 3rd Test Lord's 2025: बस कुछ घंटों के अंदर भारत-इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार (10 जुलाई) को शुरू होगा. टॉस 3 बजे और मैच की पहली गेंद दोपहर 3:30 पर फेंकी जाएगी. इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान मैच से ठीक एक दिन पहले किया. भारतीय टीम में बदलाव संभव है.
भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी तय है, जो प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लेते हुए नजर आएंगे. वहीं भारतीय टीम अगर एक परिवर्तन मैच में और करे तो यह उनके लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है. दरअसल, कुलदीप यादव को उनकी वैराइटी के कारण टीम में जगह मिलनी चाहिए. सौरव गांगुली और केविन पीटरसन भी उनको खिलाने की वकालत कर चुके हैं.
𝗕𝗲𝗹𝗶𝗲𝘃𝗲𝗱 𝗶𝗻 𝟮𝟬𝟮𝟭
— BCCI (@BCCI) July 10, 2025
𝗕𝗲𝗹𝗶𝗲𝗳 𝗶𝗻 𝟮𝟬𝟮𝟱#TeamIndia is Ready for Lord's 🤜🤛#ENGvIND | @RishabhPant17 | @klrahul | @mdsirajofficial pic.twitter.com/PJjE4qRbiJ
सौरव गांगुली ने PTI से कहा था- अगर पिच भूरे रंग (सूखी या स्पिन मददगार) की होगी तो कुलदीप यादव को 100% खिलाना चाहिए. लेकिन अगर पिच हरी हुई (सीम और स्विंग के लिए मुफीद), तो चार तेज गेंदबाजों को मौका मिल सकता है. अगर कुलदीप खेलते हैं, तो उन्हें नीतीश कुमार रेड्डी या वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक की जगह शामिल किया जा सकता है.
केविन पीटरसन ने TOI से बात करते हुए कहा था - टीम में वेरिएशन की बहुत कमी है, और वही फर्क डाल सकती है. ऐसे में कुलदीप को खिलाना चाहिए.
गांगुली और पीटरसन ने कुलदीप को खिलाने की जो बात कही उसमें दम भी है क्योंकि अश्विन के संन्यास के बाद माना जा रहा था कि कुलदीप को टीम में रखा जाएगा. हैरानी की बात यह है कि 'चाइनामैन' कुलदीप का टेस्ट डेब्यू 2017 में हुआ, लेकिन वो तब से अब तक भारतीय टीम की ओर से 13 टेस्ट मैच ही खेल पाए हैं, जहां उनके नाम 56 विकेट हैं.
यह भी पढ़ें: बुमराह IN, प्रसिद्ध कृष्णा OUT... लॉर्ड्स में गिल उतारेंगे ये स्ट्रॉन्ग प्लेइंग 11, कुलदीप खेले तो कौन होगा बाहर?
नीतीश-प्रसिद्ध ने किया निराश...
एजबेस्टन में में नीतीश कुमार रेड्डी को शार्दुल ठाकुर की जगह मौका दिया गया था. शार्दुल लीड्स टेस्ट का हिस्सा थे. लेकिन नीतीश पहली पारी में व महज 1 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने. वहीं पहली पारी में उन्होंने 6 ओवर करवाए और 29 रन दिए और विकेटहीन रहे.
दूसरी पारी में भी नीतीश 1 रन पर आउट हो गए. दूसरी पारी में तो उन्होंने गेंदबाजी भी नहीं की. शुरुआती दोनों टेस्ट मैच में खेले प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अपने प्रदर्शन से निराश किया है. उन्होंने 2 मैच में 6 विकेट लिए हैं. वहीं इन दोनों मैचों में उन्होंने कुल 62 ओवर करवाए और 331 रन दिए, उनकी इकोनॉमी भी शानदार नहीं रही है.
वैसे भारत का लॉर्ड्स में रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है, अब तक 19 टेस्ट में सिर्फ 3 जीत मिली है. जबकि इंग्लैंड ने 12 बार जीता है. लेकिन अच्छी बात ये है कि भारत को अपनी पिछली तीन में से दो जीत 2014 और 2021 में मिली.
यह भी पढ़ें: ऑलराउंडर खिलाना कर रहा बैकफायर, लॉर्ड्स में 'स्पेशलिस्ट' ऑप्शन के साथ उतरे टीम इंडिया...
ऐसे में भारतीय टीम को चाहिए कि एक ऑलराउंडर (नीतीश कुमार/ शार्दुल ठाकुर) को खिलाने के चक्कर से बचना चाहिए. टीम को स्पेशलिस्ट खिलाड़ी को मौका देना चाहिए. स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर कुलदीप अच्छा विकल्प हैं.
इंग्लैंड की लॉर्ड्स टेस्ट के लिए प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर
भारत की लॉर्ड्स टेस्ट के लिए प्लेइंग XI संभावित: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी/कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज