scorecardresearch
 

IND vs BAN Semi Final, Women's Asia Cup 2024 Highlights: एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया, बांग्लादेश चित, इन 3 खिलाड़ियों ने काटा गदर

भारतीय टीम ने महिला एशिया कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. दांबुला में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. भारत की जीत में रेणुका सिंह, स्मृति मंधाना और राधा यादव की अहम भूमिका रही.

Advertisement
X
Team India Players (@Getty Images)
Team India Players (@Getty Images)

India vs Bangladesh Women's Asia Cup 2024 Semi Final Highlights: भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वूमेन्स एशिया कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. शुक्रवार (26 जुलाई) को रंगिरि दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. 

इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए महज 81 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 11 ओवर में ही हासिल कर लिया. फाइनल में भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से होगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिसतान को तीन विकेट से पराजित किया. टूर्नामेंट का फाइनल 28 जुलाई को खेला जाएगा.

स्मृति ने जड़ी तूफानी फिफ्टी

भारत के लिए ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 39 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए, जिसमें 9 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. वहीं शेफाली वर्मा 26 रन पर नाबाद रहीं. शेफाली ने 28 गेंदों की पारी में 2 चौके लगाए. इन दोनों ने धांसू बल्लेबाजी करके बांग्लादेश को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया.

राधा-रेणुका की कातिलाना गेंदबाजी

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 80 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए कप्तान निगार सुल्ताना ने सबसे ज्यादा 32 रन बनााए. इसके अलावा शोर्ना अख्तर (नाबाद 19 रन) ही दोहरे अंकों में पहुंच सकी. भारत की ओर से तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और स्पिनर राधा यादव ने तीन-तीन विकेट लिए. जबकि पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को एक-एक सफलता मिली.

Advertisement

भारत की प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह.

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: दिलारा अख्तर, मुर्शिदा खातून, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), रुमाना अहमद, इश्मा तंजीम, रितु मोनी, राबेया खान, शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, जहांआरा आलम, मारुफा अख्तर.

बता दें कि वूमेन्स एशिया कप 19 से 28 जुलाई तक श्रीलंका के दांबुला में आयोजित हो रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया है. मौजूदा चैम्पियन भारत को पाकिस्तान, नेपाल और यूएई के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. वहीं दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, मलेशिया, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल थीं. ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान, जबकि ग्रुप बी से श्रीलंका एवं बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चति किया था.

इस बार भी वूमेन्स एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. भारत वूमेन्स एशिया कप की सबसे सफल टीम है और उसने 7 बार का टूर्नामेंट जीता है. पिछली बार 2022 में वूमेन्स एशिया कप खेला गया था. तब भारत ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. यह टूर्नामेंट सितंबर-अक्टूबर के महीने में बांग्लादेशी धरती पर होने वाले वूमेन्स टी20 विश्व कप के लिहाज से काफी अहम है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement