India vs Bangladesh 1st Test, Day 1 Live India vs Bangladesh 1st Test, Day Scores: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (19 सितंबर) से चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में शुरू हो गया. इस मुकाबले में टॉस बांग्लादेश ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन भारत ने स्टम्प तक छह विकेट पर 339 रन बना लिए. अश्विन 112 गेंदों पर 102 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं रवींद्र जडेजा ने 117 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन बनाए हैं.
भारत का घरेलू जमीन पर रिकॉर्ड शानदार रहा है. साल 2012 से घर में टीम इंडिया ने धांसू खेल दिखाया है. तब से भारत अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज में नहीं हारा. यानी नवंबर 2012 से भारत लगातार 17 घरेलू टेस्ट सीरीज में अपराजित है. दूसरी ओर बांग्लादेशी टीम पाकिस्तान को 2-0 से सीरीज में रौंदने के बाद भारत आ रही है. ऐसे में उसका हौसला बुलंद है.
पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है. पहले दिन भारत ने स्टम्प के समय छह विकेट पर 339 रन बना लिए हैं. अश्विन 112 गेंदों पर 102 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं जडेजा ने 117 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन बनाए हैं. जडेजा ने अपनी इनिंग्स में अब तक 10 चौके और दो छक्के लगाए हैं. वहीं अश्विन के बल्ले से भी अब तक 10 चौके और दो सिक्स निकले हैं. अश्विन-जडेजा के बीच सातवें विकेट के लिए अब तक 195 रनों की अटूट पार्टनरशिप हुई है. पहले दिन 80 ओवर्स का खेल हुआ.
A stellar TON when the going got tough!
— BCCI (@BCCI) September 19, 2024
A round of applause for Chennai's very own - @ashwinravi99 👏👏
LIVE - https://t.co/jV4wK7BgV2 #INDvBAN @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/j2HcyA6HAu
आर. अश्विन ने अपना शतक पूरा कर लिया है. अश्विन ने 108 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. यह उनके टेस्ट करियर का छठा शतक रहा. अश्विन ने शतकीय पारी के दौरान 10 चौके और दो छक्के लगाए. अश्विन का अपने होमग्राउंड में ये दूसरा शतक रहा. अश्विन का पिछला शतक भी साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में ही आया था.
Magnificent CENTURY by @ashwinravi99 👏👏
— BCCI (@BCCI) September 19, 2024
This is his second Test century at his home ground and 6th overall.
Take a bow, Ash!
LIVE - https://t.co/jV4wK7BgV2…… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/VTvwRboSxx
रविचंद्रन अश्विन अपने छठे टेस्ट शतक के करीब पहुंच चुके हैं. अश्विन ने अब तक 92 रन बनाए हैं. दूसरी ओर जडेजा ने अब तक 68 रन बनाए हैं. भारत का स्कोर फिलहाल 6 विकेट पर 311 रन है.
69 ओवर के बाद भारत ने 282/6 का स्कोर बना लिया है. अभी रविचंद्रन अश्विन (78) और रवींद्र जडेजा (55) रन बनाकर खेल रहे हैं.
आर. अश्विन के बाद अब रवींद्र जडेजा ने भी फिफ्टी पूरी कर ली है. जडेजा ने 73 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया है. इस दौरान जडेजा ने पांच चौके और एक सिक्स लगया है. 67.3 ओवर में भारत का 6 विकेट पर 274 रन है.
भारतीय टीम का स्कोर फिलहाल 6 विकेट पर 255 रन है. रविचंद्रन अश्विन 63 और रवींद्र जडेजा 43 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रविचंद्रन अश्विन ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. अश्विन ने 58 गेंदों का सामना करते हुए ये उपलब्धि हासिल की. अश्विन ने इस दौरान छह चौके और एक सिक्स लगाया. भारतीय टीम का स्कोर फिलहाल 6 विकेट पर 236 रन है. रवींद्र जडेजा 35 रन पर नाबाद हैं और वो अश्विन का बखूबी साथ निभा रहे हैं.
भारत का स्कोर 54 ओवर की समाप्ति के बाद 209/6 है. रवींद्र जडेजा (21) और रविचंद्रन अश्विन (40) क्रीज पर टिके हुए हैं.
भारतीय टीम का स्कोर इस समय छह विकेट पर 208 रन है. रविचंद्रन अश्विन 40 और रवींद्र जडेजा 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच की पार्टनरशिप अब 64 रनों की हो चुकी है.
51 ओवर्स में भारत का स्कोर चार विकेट पर 188 रन है. रविचंद्रन अश्विन 26 और रवींद्र जडेजा 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अब तक 44 रनों की साझेदारी हुई.
पहले दिन चाय के समय तक भारत का स्कोर छह विकेट पर 176 रन है. अब तक भारत की पहली पारी में 48 ओवर्स का खेल हुआ है. रविचंद्रन अश्विन 21 और रवींद्र जडेजा 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
क्लिक करें- भारत-बांग्लादेश मैच में बवाल... ऋषभ पंत से भिड़ा ये खिलाड़ी, VIDEO
भारतीय टीम को छठा झटका लग गया है. केएल राहुल 16 रन बनाकर आउट हो गए हैं. राहुल को मेहदी हसन मिराज ने जाकिर हसन के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर 6 विकेट पर 144 रन है. रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन क्रीज पर हैं.
नाहिद राणा को पहली सफलता बन गई है. राणा ने अर्धशतक बना चुके यशस्वी जायसवाल को शादमान इस्लाम के हाथों कैच आउट कराया. यशस्वी ने 118 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल रहे. भारत का स्कोर फिलहाल पांच विकेट पर 144 रन है. केएल राहुल 16 और रवींद्र जडेजा 0 रन पर खेल रहे हैं.
यशस्वी जायसवाल ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. जायसवाल ने 95 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने आठ चौके लगाए. भारत का स्कोर फिलहाल चार विकेट पर 130 रन है. यशस्वी के साथ केएल राहुल क्रीज पर हैं.
FIFTY!@ybj_19 with a solid half-century. His 5th in Test cricket 👏👏
— BCCI (@BCCI) September 19, 2024
Live - https://t.co/jV4wK7BgV2… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mKIJbBKYHm
33.1 ओवर्स में भारत का स्कोर चार विकेट पर 120 रन है. यशस्वी जायसवाल 43 और केएल राहुल 5 रन पर खेल रहे हैं.
पहली पारी में भारतीय टीम के 100 रन पूरे हो चुके हैं और उसके चार विकेट गिरे हैं. यशस्वी जायसवाल 43 और केएल राहुल 1 रन पर खेल रहे हैं.
ऋषभ पंत के आउट होने के बाद केएल राहुल पिच पर आए हैं. भारत का स्कोर 26 ओवर के समापन पर 97/4 है.
लंच के बाद दूसरे ही ओवर में भारत को बड़ा झटका लगा है. ऋषभ पंत सेट होने के बाद पवेलियन लौट गए हैं. पंत को हसन महमूद ने विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच आउट कराया. पंत ने 52 गेंदों पर 39 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल रहे. भारत का स्कोर 25.3 ओवर्स में चार विकेट पर 96 रन है. यशस्वी जायसवाल 37 और केएल राहुल बिना कोई रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई टेस्ट के पहले दिन लंच तक 23 ओवर्स में 88 रनों का स्कोर बना लिया है. यशस्वी जायसवाल (37) और ऋषभ पंत (33) क्रीज पर डटे हुए हैं.बांग्लादेश की ओर अब तक सबसे ज्यादा तीन विकेट हसन महमूद ने लिए. उन्होंने रोहित (6), गिल (0), कोहली (6) को आउट किया. एक समय भारत ने अपने शुरुआती तीनों विकेट 34 रन पर खो दिए थे.
IND vs Ban Day 1: भारतीय टीम का स्कोर 21.4 ओवर्स में 86/3 हो चुका है. यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत क्रीज पर डटे हुए हैं.
क्लिक करें: विराट कोहली की 259 दिनों बाद वापसी रही फीकी, रोहित-शुभमन भी फेल, हसन महमूद की तूफानी गेंदबाजी
भारतीय टीम ने 17.3 ओवर के बाद 67/3 का स्कोर खड़ा कर लिया है. यशस्वी जायसवाल (28) और ऋषभ पंत (21) क्रीज पर डटे हुए हैं.
चेन्नई टेस्ट मे भारत ने 50/3 (14 ओवर) का स्कोर खड़ा कर लिया है. यशस्वी जायसवाल (24) और ऋषभ पंत (8) क्रीज पर डटे हुए हैं.
IND vs Ban Live Score: चेन्नई टेस्ट में 11 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 36/3 का स्कोर खड़ा कर दिया है. यशस्वी जायसवाल (18) और ऋषभ पंत (0) टिके हुए हैं. भारतीय पारी के शुरुआती तीनों विकेट रोहित (6), गिल (0), कोहली (6) रहे, उनको हसन महमूद ने आउट किया.
विराट कोहली 6 रन बनाकर हसन महमूद की गेंद पर विकेटकीपर लिटन दास को कैच दे बैठे. विराट लंबे अर्से बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे थे. वह इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए थे. भारतीय पारी के शुरुआती तीनों विकेट रोहित (6), गिल (0), कोहली (6) हसन महमूद ने ही झटके.
शुभमन गिल बांग्लादेश के खिलाफ 0 पर आउट हुए. हसन महमूद की गेंद पर विकेटकीपर लिटन दास ने कैच आउट किया. अब क्रीज पर विराट कोहली आए हैं. चेन्नई की पिच पर तेज गेंदबाजों को पहले सत्र में काफी मदद मिलती हुई दिख रही है.
IND vs Ban Live Score: भारतीय टीम ने 7 ओवर की समाप्ति के बाद 24 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.
टीम इंडिया को बांग्लादेश ने पहला झटका रोहित शर्मा को दिया. रोहित महज 6 रन बनाकर हसन महमूद की गेंद पर स्लिप पर खड़े कप्तान नजमुल हसन शांतो को कैच दे बैठे. अब बल्लेबाजी करने शुभमन गिल आए हैं.
चेन्नई टेस्ट में 4 ओवर का खेल पूरा हो चुका है, शुरुआती 4 ओवर्स में तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है. शुरुआती कई गेंदों में गजब की स्विंंग और उछाल देखने को मिला है. भारतीय टीम ने बिना विकेट गंवाए अब तक 8 रन बना लिए हैं. रोहित (5) और यशस्वी (2) क्रीज पर डटे हुए हैं.
क्लिक करें: देखें भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग 11
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. यशस्वी जायसवाल ने पहले ओवर में स्ट्राइक ली है. जायसवाल के ओपनिंग पार्टनर रोहित शर्मा हैं. पहला ओवर तस्कीन अहमद कर रहे हैं.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेट हसन), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा
रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद कहा कि टीम में आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा को बतौर बॉलर शामिल किया गया है.
भारत की चेन्नई टेस्ट में प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
🚨 Here's our Playing XI 🔽
— BCCI (@BCCI) September 19, 2024
Follow The Match ▶️ https://t.co/jV4wK7BOKA #TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0WoiP87k7p
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच हेड टू हेड
कुल मैच 13
भारत जीता 11
बांग्लादेश जीता 0
ड्रॉ 2
भारत का चेन्नई में प्रदर्शन (टेस्ट)
कुल मैच: 34
भारत जीता: 15
ड्रॉ: 7
भारत हारा: 11
टाई 1
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज
2000: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता
2004: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2007: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता (2 मैच की सीरीज)
2010: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2015: बांग्लादेश मेजबान: 0-0 (ड्रॉ)
2017: भारत मेजबान: भारत 1-0 से जीता
2019: भारत मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2022: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
बांग्लादेश का भारत दौरा (2024)
19-24 सितंबर: पहला टेस्ट, चेन्नई
27 सितंबर-1 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, कानपुर
6 अक्टूबर: पहला टी20, धर्मशाला
9 अक्टूबर: दूसरा टी20, दिल्ली
12 अक्टूबर: तीसरा टी20, हैदराबाद
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच के पहले दिन की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है.
Welcome to the live coverage of the 1st TEST match between India and Bangladesh.https://t.co/fvVPdgXtmj #INDvBAN @IDFCFIRSTBank #1stTEST
— BCCI (@BCCI) September 19, 2024