scorecardresearch
 

IND vs AUS: KSCA का दावा- चिन्नास्वामी की पिच पर बनेंगे ढेरों रन

The second and final game at the Chinnaswamy promises to be a run-feast, a KSCA official said Tuesday. चिन्नास्वामी की पिच पिछले कुछ वर्षों में धीमी हुई है, लेकिन विशाखापत्तनम में खेले गए पहले मैच के विपरीत यहां बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद है.

Advertisement
X
India vs Australia T20I
India vs Australia T20I

बुधवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में ढेरों रन बनेंगे. यह दावा कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के अधिकारी ने किया है. दोनों के बीच विशाखापत्तनम में खेला गए पहला टी-20 मैच कम स्कोर वाला रहा था.

चिन्नास्वामी की पिच पिछले कुछ वर्षों में धीमी हुई है, लेकिन पहले मैच के विपरीत यहां बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद है. विशाखापत्तनम टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने मैच की अंतिम गेंद पर 127 रन का लक्ष्य हासिल किया था.

केएससीए के अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘इस पिच पर शायद आईपीएल मैच जितने रन नहीं बने, लेकिन इस पर काफी रन बनेंगे. हम ऐसे विकेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसका उपयोग दो महीने से अधिक समय से नहीं हुआ है. इसका इस्तेमाल पिछली बार विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान हुआ था.’

Advertisement

IND vs AUS: क्रुणाल पंड्या बोले- हम लगातार दो मैच नहीं हारने वाले

इस समय ओस की भी कोई भूमिका की उम्मीद नहीं है. अधिकारी ने कहा, ‘इस सतह पर लगभग 180 का स्कोर प्रतिस्पर्धी होना चाहिए.’ यहां पर पिछला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2017 में खेला गया था, जिसमें भारत ने छह विकेट पर 202 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को 75 रनों से हराया था.

भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या का भी मानना है कि विकेट बल्लेबाजी के अनुकूल होगा. मैच से एक दिन पहले विकेट पर कुछ घास है, लेकिन पूरी संभावना है कि इसे हटा दिया जाएगा. क्रुणाल ने कहा, ‘मैंने अब तक विकेट नहीं देखा है, लेकिन इसके विशाखापत्तनम की तुलना में बल्लेबाजी के अधिक अनुकूल होने की उम्मीद है.’

T-20 सीरीज दांव पर, रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन करेंगे पारी का आगाज?

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस का हालांकि मानना है कि पिछले कुछ वर्षों में पिच की प्रकृति में काफी बदलाव आया है. उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में यह अजीब विकेट रहा है. पहली बार मैं सात-आठ साल पहले आईपीएल के दौरान बेंगलुरु आया था. पिछले कुछ वर्षों में विकेट धीमा हुआ है.’

कमिंस ने कहा, ‘विजाग कम स्कोर वाला, लेकिन बेहतरीन मैच था. मुझे वहां की पिच पसंद आई. टी-20 में आप यार्कर, धीमी गेंद की तैयारी करते हो, लेकिन वहां आपको पता था कि अच्छी गेंद काफी अच्छी होने वाली है. गेंद अंत में कुछ स्विंग होती लग रही थी.’

Advertisement
Advertisement