भारतीय कप्तान रोहित शर्मा. (Getty) India vs Afghanistan World Cup 2023 Live Score Updates: मैच में 273 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 35 ओवरों में ही 2 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 84 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 16 चौके लगाए. विराट कोहली ने नाबाद 55 और ईशान किशन ने 47 रन बनाए. रोहित-ईशान के बीच 156 रनों की साझेदारी हुई. अफगानिस्ता के लिए राशिद खान ने 2 विकेट झटके.
मैच में टॉस जीतकर अफगानिस्तानी टीम ने पहले बैटिंग की और 8 विकेट गंवाकर 272 रन बनाए. कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी ने शानदार 80 रनों की पारी खेली. जबकि अजमतुल्लाह उमरजई ने 62 रन बनाए. भारत के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 39 रन देकर 4 विकेट झटके. हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट मिले. कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को 1-1 सफलता मिली.
मैच में 273 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 35 ओवरों में ही 2 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 84 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 16 चौके लगाए. विराट कोहली ने नाबाद 55 और ईशान किशन ने 47 रन बनाए. रोहित-ईशान के बीच 156 रनों की साझेदारी हुई. अफगानिस्ता के लिए राशिद खान ने 2 विकेट झटके.
India march to their second successive win off the back of a dominant display in Delhi 💪#CWC23 #INDvAFG pic.twitter.com/zZdVDmmCEU
— ICC (@ICC) October 11, 2023
भारतीय टीम को 205 रनों के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा 84 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 16 चौके लगाए. रोहित को राशिद खान ने क्लीन बोल्ड किया.
भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट पर 200 रनों के पार पहुंच गया है. कप्तान रोहित शर्मा (130) और विराट कोहली (16) क्रीज पर डटे हुए हैं. भारतीय टीम को जीत के लिए अब 150 गेंदों पर 71 रनों की जरूरत है.
रोहित ने रचा इतिहास, बने सिक्सर किंग... तोड़ डाला क्रिस गेल का रिकॉर्ड
भारतीय टीम को 156 रनों पर पहला झटका लगा. स्टार स्पिनर राशिद खान ने ईशान किशन को शिकार बनाया. ईशान 47 रन बनाकर कैच आउट हुए.
वनडे में ओवरऑल सबसे ज्यादा शतक
49 - सचिन तेंदुलकर
47 - विराट कोहली
31 - रोहित शर्मा
30 - रिकी पोंटिंग
28 - सनथ जयसूर्या
Rohit Sharma becomes the batter with the most @cricketworldcup hundreds with a belligerent ton against Afghanistan 🔥@mastercardindia Milestones 🏏#CWC23 #INDvAFG pic.twitter.com/AnZL1FDg4T
— ICC (@ICC) October 11, 2023
7 - रोहित शर्मा
6 - सचिन तेंदुलकर
5 - रिकी पोंटिंग
5 - कुमार संगकारा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक और इतिहास रच दिया है. वो वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर (6) का रिकॉर्ड तोड़ा है. साथ ही रोहित वर्ल्ड कप में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित और डेविड वॉर्नर ने बराबर 19 पारियों में हजार रन बनाए.
अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने धांसू शुरुआत की. कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई. साथ ही मैच में तीसरा छक्का लगाने के साथ ही ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है. रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने क्रिस गेल के 553 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा है.
FIFTY for Rohit Sharma - his 5⃣3⃣rd in ODIs! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) October 11, 2023
Talk about leading from the front! 👍 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/f29c30au8u#CWC23 | #TeamIndia | #INDvAFG | #MeninBlue pic.twitter.com/rRV2SRucQJ
मैच में टॉस जीतकर अफगानिस्तानी टीम ने पहले बैटिंग की और 8 विकेट गंवाकर 272 रन बनाए. कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी ने शानदार 80 रनों की पारी खेली. जबकि अजमतुल्लाह उमरजई ने 62 रन बनाए. भारत के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 39 रन देकर 4 विकेट झटके. हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट मिले. कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को 1-1 सफलता मिली.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) October 11, 2023
4⃣ wickets for @Jaspritbumrah93
2⃣ wickets for vice-captain @hardikpandya7
1⃣ wicket each for @imkuldeep18 & @imShard
Target 🎯 for #TeamIndia - 273
Scorecard ▶️ https://t.co/f29c30au8u#CWC23 | #INDvAFG | #MeninBlue pic.twitter.com/8I5sFgrn6k
अफगानिस्तानी टीम ने 261 रनों पर अपना 8वां विकेट गंवा दिया है. इस बार फिर बुमराह ने सफलता हासिल की और राशिद खान को कैच आउट कराया. कुलदीप यादव ने शानदार कैच लपका.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान टीम को एक ही ओवर में 2 विकेट झटके. उन्होंने पहले नजीबुल्ला जादरान को कैच आउट कराया. इसके बाद 235 रनों पर 7वां झटका दिया. बुमराह ने इस बार मोहम्मद नबी को LBW आउट किया.
225 रनों के स्कोर पर अफगानिस्तान की आधी टीम सिमट गई. पांचवां शिकार कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी बने, जो 80 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कुलदीप यादव ने LBW आउट किया.
अफगानिस्तान टीम को 184 रनों पर चौथा बड़ा झटका लगा. हार्दिक पंड्या ने अजमतुल्लाह उमरजई को क्लीन बोल्ड कर अपना दूसरा शिकार बनाया. उमरजई ने 62 रनों की पारी खेली. उमरजई ने कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी के साथ 128 गेंदों पर 121 रनों की साझेदारी की.
अफगानिस्तान की पारी अब संभली हुई नजर आ रही है. अब तक अफगानिस्तान की टीम ने 29 ओवर्स में 137/3 का स्कोर खड़ा कर लिया है.
IND VS AFG LIVE score: अफगानिस्तान ने 16 ओवर के समापन पर 76 रन का स्कोर खड़ा कर लिया है. हसमतुल्लाह शाहिदी (9), अजमातुल्लाह ओमरजई (4) रन पर टिके हुए हैं.
अफगानिस्तान की टीम का तीसरा विकेट गिर गया है. रहमत शाह (16) शार्दुल ठाकुर की गेंद पर एलबीडब्लू हुए.
CWC2023. WICKET! 13.1: Rahmat Shah 16(22) lbw Shardul Thakur, Afghanistan 63/3 https://t.co/Oj9O7Gq852 #INDvAFG #CWC23
— BCCI (@BCCI) October 11, 2023
अफगानिस्तान की टीम ने 13 ओवर के समापन पर 63 रन बना लिए हैं. उनके दो बल्लेबाज आउट हो चुके हैं.
अफगानिस्तान को 63 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है. रहमानुल्लाह गुरबाज (22) का हार्दिक पंड्या की गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने शानदार कैच पकड़ा.
The short ball does the trick for vice-captain Hardik Pandya 😎
— BCCI (@BCCI) October 11, 2023
Rahmanullah Gurbaz departs after Shardul Thakur takes a brilliant catch in the outfield 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/f29c30au8u #CWC23 | #INDvAFG | #MeninBlue pic.twitter.com/pAGfC3FTKE
अफगानिस्तान ने 11 ओवर के समापन पर 51/1 का स्कोर खड़ा कर लिया है. रहमानुल्लाह गुरबाज (21) और नए बल्लेबाज रहमत शाह (6) क्रीज पर मौजूद है.
IND VS AFG LIVE score: 10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 42/1 हो गया है. रहमानुल्लाह गुरबाज (20) और नए बल्लेबाज रहमत शाह (4) अभी भी खेल रहे हैं.
क्लिक करें: 'अश्विन ने क्या गलत किया, जो रोहित ने बाहर किया', भड़क उठा ये क्रिकेटर
9 ओवर के समापन पर अफगानिस्तान ने 42/1 का स्कोर खड़ा कर लिया है. रहमानुल्लाह गुरबाज (14) और नए बल्लेबाज रहमत शाह (4) खेल रहे हैं.
अफगानिस्तान ने 8 ओवर में 37/1 रन बना लिए हैं. रहमानुल्लाह (10) और नए बल्लेबाज रहमत शाह (4) टिके हुए हैं.
भारत को पहली सफलता मिल गई है. जसप्रीत बुमराह ने इब्राहिम जादरान (22) को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट करवाया. जादरान काफी खतरनाक लग रहे थे. अफगानिस्तान का स्कोर 32/1 हो गया है.
Edged & taken! @Jaspritbumrah93 with the strike as @klrahul takes the catch! 🙌
— BCCI (@BCCI) October 11, 2023
First success with the ball for #TeamIndia! 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/f29c30au8u #CWC23 | #INDvAFG | #MeninBlue pic.twitter.com/GowXTI9oKY
IND Vs AFG Live Score: अफगानिस्तान ने 6 ओवर में 28 रन बना लिए हैं. रहमानुल्लाह (9) और इब्राहीम (18) रन बनाकर खेल रहे हैं.
अफगानिस्तान ने 5 ओवर में 19 रन बना लिए हैं. रहमानुल्लाह (1) और इब्राहीम (18) रन पर टिके हैं.
रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान कर रहे हैं ओपनिंग.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
🚨 Toss & Team News 🚨
— BCCI (@BCCI) October 11, 2023
Afghanistan have elected to bat against the @ImRo45-led #TeamIndia!
1⃣ change in the line-up for India as Shardul Thakur is named in the team.
A look at our Playing XI 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/f29c30au8u #CWC23 | #INDvAFG | #MeninBlue pic.twitter.com/Vazk9Xon0q
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
अफगानिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
अफगानिस्तान टीम ने जीता टॉस, भारतीय टीम की पहले गेंदबाजी.
विराट कोहली का दिल्ली के होम ग्राउंड में वनडे रिकॉर्ड बहुत शानदार नहीं रहा है. उन्होंने यहां 7 मैचों में 44.40 के एवरेज से 222 रन (112 नॉट आउट भी शामिल) बनाए हैं.
Ready to get going in his hometown 😃👌#CWC23 | #INDvAUS | #TeamIndia | #MeninBlue pic.twitter.com/m5fliQq5Lw
— BCCI (@BCCI) October 11, 2023
दिल्ली में वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इससे पहले 7 अक्टूबर को श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत हुई थी.
Welcome to the Arun Jaitley Stadium in Delhi for our 2nd ICC #CWC23 match against the hosts India. 🏟️🤩
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 11, 2023
📸: ICC/Getty#AfghanAtalan | #CWC23 | #AFGvIND | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/ST8dO2DVX5
अफगानिस्तान टीम की दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इस अंदाज में हुई एंट्री
AfghanAtalan have arrived at the Arun Jaitley Stadium in Delhi for their 2nd ICC #CWC23 match against @BCCI. 👍#AfghanAtalan | #CWC23 | #AFGvIND | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/AAYdCdYEqC
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 11, 2023
क्लिक करें: IPL के बाद पहली बार वर्ल्ड कप में कोहली से भिड़ेगा 'जानी दुश्मन'
क्लिक करें: इस वर्ल्ड कप में गेंदबाजों की जमकर हो रही धुनाई, लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी... कई का तो टूटना नामुमकिन
दिल्ली में खेले गए पहले मैच में शनिवार को कुल 754 रन (दक्षिण अफ्रीका 428, श्रीलंका 326 रन) बने थे. वहीं इस मैच में रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर के वर्ल्ड कप में सबसे कम पारी (19) में 1000 रन बनाने बनाने की बराबरी कर सकते हैं. रोहित वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरा करने के कारनामे से महज 22 रन पीछे हैं. ऐसे में हिटमैन (978 रन) के पास यह स्वर्णिम मौका है.
चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के मैच के दौरान, डेविड वार्नर ने 19 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स के नाम था, जिन्होंने 20 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. वहीं विराट कोहली भी वर्ल्ड कप के एक्टिव प्लेयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ सकते हैं. शाकिब ने वर्ल्ड कप के 31 मैचों में 1161 रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली 27 मैचों में 1115 रन बना चुके हैं. भारत और अफगानिस्तान के बीच वनडे में 3 बार वनडे में भिड़ंत हुई है, जहां भारत ने दो बार जीत दर्ज की है. एक मुकाबला टाई रहा है.
क्लिक करें: कोहली-रोहित के बल्ले से टूटेंगे कई रिकॉर्ड, अफगानिस्तान का दिल्ली में निकलेगा दम
भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम मे हो रहे वर्ल्ड कप मैच की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है.