भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी वर्ल्ड टी20 के पहले मैच में ही न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार के लिये बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनकी टीम परिस्थितियों से सही तरह से सामंजस्य नहीं बिठा पाई.
गौरतलब है कि भारत ने धीमी पिच पर न्यूजीलैंड को सात विकेट पर 126 रन ही बनाने दिए थे लेकिन इसके जवाब में टीम इंडिया कीवी स्पिनरों के सामने नहीं टिक सकी और 18.1 ओवर में 79 रनों पर ही ढेर हो गई.
बल्लेबाजों ने हमें निराश किया
धोनी ने मैच के बाद कहा, 'यह कम स्कोर वाला विकेट था और मुझे लगता है कि हमने उन्हें अच्छे स्कोर पर रोक दिया, लेकिन बल्लेबाजों ने हमें निराश किया. शॉट चयन अच्छा नहीं था और इससे आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बना.'
हम और बेहतर तरीके खेल सकते थे
भारतीय कप्तान ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम ने परिस्थितियों का अच्छा फायदा उठाया. उन्होंने कहा, 'उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और परिस्थितियों का अच्छा फायदा उठाया. हमारी टीम में परिस्थितियों से तालमेल बिठाने का अभाव दिखा. हम बेहतर तरीके से खेल सकते थे. बल्लेबाजों ने हमें निराश किया.'
विलियमसन को है जीत की खुशी
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने जीत पर खुशी जताते हुए टीम की रणनीति पर खरे उतरने वाले अपने गेंदबाजों की तारीफ की. विलियमसन ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. विकेट मुश्किल था. हम कुछ और रन बनाना चाहते लेकिन कोई भी लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होता. हम प्रारूप के अनुरूप शुरू में आक्रामक होना चाहते थे. हमने कोशिश की लेकिन इसे बेहतर तरीके से कर सकते थे.'
हमने अपनी रणनीति पर अमल किया
उन्होंने आगे कहा, 'हमारा अपने गेंदबाजों के लिये स्पष्ट संदेश था कि विकेट लेना ही सबसे बेहतर तरीका है. संयम बनाए रखना और दबाव बनाना है और हमने ऐसा अच्छी तरह से किया.
सैंटनर जीत से हैं बेहद खुश
बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर ने इस मैच में 11 रन देकर चार विकेट लिए और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया.सैंटनर ने कहा, 'पिच थोड़ा स्पिन ले रही थी. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और हमें कम स्कोर पर रोका लेकिन हम अपनी रणनीति पर कायम रहे और मुझे खुशी है कि हमने मैच जीता. जडेजा वास्तव में गेंद को काफी स्पिन करा रहा था. हम 140 रन तक पहुंचना चाहते थे लेकिन आखिर में 126 रन ही पर्याप्त साबित हुए.'