Trent Bridge स्टेडियम का निर्माण 1841 में हुआ था. इसमें दर्शकों के बैठने की क्षमता 17000 है. वर्ल्ड कप-2019 के 5 मैच इस ग्राउंड पर होने हैं. यहां 13 जून को इंडिया की टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.
इस ग्राउंड पर टीम इंडिया 6 मैच खेल चुकी है, जिसमें उसे 3 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. अब तक हुए कुल 44 मैच वनडे मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम 18 बार और पहले बॉलिंग करने वाली टीम 23 बार जीती है.
इसी ग्राउंड पर जिम्बाब्वे ने 1983 वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू मैच खेला था. इस मैच में जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से मात देकर बड़ा उलटफेर किया था. जिम्बाब्वे की यह जीत चौंकाने वाली थी.
नॉटिंघम का ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम 2019 में 5वें ICC क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. क्रिकइंपो के मुताबिक, ट्रेंट ब्रिज में 1899 में पहला टेस्ट मैच खेला गया था. नॉटिंघमशायर काउंटी क्रिकेट क्लब और नॉट्स काउंटी फुटबॉल क्लब का साझा घर हुआ करता था.
ट्रेंट ब्रिज दुनिया के कुछ बेहतरीन क्रिकेटरों का घर रहा है. इस मैदान पर गैरी सोबर्स, क्लाइव राइस और रिचर्ड हेडली की अपनी पहचान रही है. 1965 में ग्रीम और पीटर पोलक ने दक्षिण अफ्रीका को एक रोमांचक जीत दिलाई थी. ग्रीम ने एक शतक बनाया था, जो दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास से जुड़ चुका है.
यहां घूमने जाएं
इस शहर को रॉबिन हुड की धरती भी कहा जाता है. ये आकर्षक इमारतों से घिरा हुआ है. इसे ‘सिटी ऑफ केव्स’ भी कहते हैं. अगर वर्ल्ड आप कप देखने जा रहे हैं तो इंग्लैंड के इस शहर के नॉटिंघम कैसल, ओल्ड मार्केट स्क्वॉयर, न्यूस्टेड एबे, सिटी ऑफ केव्स और नॉटिंघम कैथड्रल जरूर देखने जाएं.
ये मैच होंगे
WI vs PAK, 31 मई, मैच-2
Eng vs PAK, 3 जून, मैच-6
AUS vs WI, 6 जून, मैच-10
IND vs NZ, 13 जून, मैच-18
AUS vs BAN, 20 जून, मैच-26