scorecardresearch
 

CWC 2019: सेमीफाइनल के कंफर्म टिकट के लिए आज बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के 40वें मुकाबले में टीम इंडिया मंगलवार को बांग्लादेश से भिड़ेगी. भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक अंक की जरूरत है. टीम इंडिया 11 पॉइंट के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है.

Advertisement
X
फोटो-आईसीसी
फोटो-आईसीसी

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना मंगलवार को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर बांग्लादेश से होने जा रहा है. अभी तक बेहतरीन फॉर्म में दिखी भारतीय टीम को हालांकि अपने पिछले मैच में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था. बांग्लादेश एक ऐसी टीम है, जिससे इस वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद तो सभी ने की थी, लेकिन जिस तरह की क्रिकेट यह एशियाई टीम खेल रही है, उसने सभी को हैरान कर दिया है. इस वर्ल्ड कप में इस टीम की खासियत उसके प्रदर्शन में निरंतरता रही है, जिसकी कमी आज से पहले टीम के साथ पाई जाती थी. दोनों के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 3 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से भारत ने 2 मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश को एक मैच में सफलता मिली है.

Advertisement

2007 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने खराब किया था भारत का खेल

एजबेस्टन में होने वाले मैच में भारत को सतर्क रहना होगा. वैसे तो भारत सेमीफाइनल में जाने से एक अंक की दूरी पर है, लेकिन अगर बांग्लादेश के खिलाफ उसे हार मिलती है तो उसका श्रीलंका के खिलाफ मैच करो या मरो जैसा हो जाएगा.

बांग्लादेश किसी भी टीम का खेल बिगाड़ सकती है. 2007 वर्ल्ड कप में इसी टीम ने भारत को मात देकर शुरुआती दौर से बाहर कर दिया था. ऐसे में भारत को बांग्लादेश की मौजूदा फॉर्म को देखकर सतर्क रहना होगा.

धवन-शंकर टूर्नामेंट से बाहर हैं

भारत के खिलाफ वैसे भी बांग्लादेश ने अमूमन अच्छा किया है, कई जीतें हासिल की हैं. इस बार यह टीम लय में है और आत्मविश्वास से भरी है. इस मैच से पहले भारत को एक और झटका भी लगा है. हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर पैर में चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. शंकर भारत के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जो वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. उनसे पहले शिखर धवन को भी अंगूठे में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर जाना पड़ा था.

ponit-table_070219082925.jfifपॉइंट टेबल

शाकिब ने बल्ले-बॉल दोनों से किया उम्दा प्रदर्शन

बांग्लादेश टीम को यहां तक पहुंचाने में उसके सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन का अहम योगदान रहा है, जिन्होंने बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वहीं, तमीम इकबाल ने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ बड़े मैचों में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बांग्लादेश सिर्फ शाकिब के दम पर ही नहीं है. तमीम इकबाल, महमूदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास ने भी शाकिब के साथ मिलकर स्कोरबोर्ड को चलाया है. गेंदबाजी में कप्तान मशरफे मुर्तजा, मुस्तफिजुर रहमान टीम के लिए बड़ा रोल निभाते आए हैं.

Advertisement

सेमीफाइनल के लिए बांग्लादेश की उम्मीद जिंदा

लंबे अंतराल के ब्रेक के बाद मैदान पर उतर रही बांग्लादेश एक बार फिर भारत के खिलाफ शाकिब के ऊपर सबसे ज्यादा निर्भर करेगी और उम्मीद करेगी कि उनकी और रहीम की जोड़ी बड़े मैच में एक बार फिर कमाल दिखाए. इस मैच में जीत बांग्लादेश के लिए सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए भी जरूरी है.

इंग्लैंड के खिलाफ भारत का प्रदर्शन लचर रहा था

बीते साल में बांग्लादेश की पहचान रही है कि जब उसके सामने करो या मरो की स्थिति आती है तो वो खतरनाक रूप ले लेती है. भारत को इस बात से वाकिफ रहना होगा. अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो वह एक दिन पहले यानि रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी और एक दिन के आराम के बाद ही उसे यह मुकाबला खेलना है. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का विजय क्रम रुक गया. मेजबान टीम के खिलाफ भारतीय टीम ने रन भी लुटाए और उसके बल्लेबाज रन भी नहीं बना पाए.

बैकअप प्लान के साथ टीम इंडिया को चलना होगा

भारतीय गेंदबाजों को इस मैच में बेहतर रणनीति और बैकअप प्लान के साथ उतरना होगा क्योंकि जिस तरह की बल्लेबाजी जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो ने की थी उस तरह की बल्लेबाजी तमीम, शाकिब और रहीम करने में सक्षम हैं. अगर भारतीय बल्लेबाजी की बात की जाए तो एक बार फिर भारत को गौर करना होगा कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाज का अंत तक न रहना टीम के लिए हार की संभावना को बढ़ा देता है. रोहित और कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन पारियां खेलीं, लेकिन जैसे ही यह दोनों आउट हुए, भार आया मध्य क्रम पर जहां चोटिल शंकर की जगह नंबर-4 पर युवा ऋषभ पंत को मौका मिला था.

Advertisement

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, अबु जायेद, महमूदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसाद्देक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन.

For latest update  on mobile SMS to 52424 . for Airtel , Vodafone and idea users . Premium charges apply !!

Advertisement
Advertisement