scorecardresearch
 

अवैध गेंदबाजी एक्शन के लिए इस श्रीलंकाई बॉलर को ICC ने किया सस्पेंड

श्रीलंका में इंग्लैंड के खिलाफ पिछले महीने पहले क्रिकेट टेस्ट के दौरान संदिग्ध एक्शन के लिए धनंजय की शिकायत की गई थी. इंग्लैंड ने यह मैच 211 रन से जीतने के बाद सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया था.

Advertisement
X
अकिला धनंजय (फोटो- ICC)
अकिला धनंजय (फोटो- ICC)

श्रीलंका के ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय को अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित किया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सोमवार को यह घोषणा की.

श्रीलंका में इंग्लैंड के खिलाफ पिछले महीने पहले क्रिकेट टेस्ट के दौरान संदिग्ध एक्शन के लिए धनंजय की शिकायत की गई थी. इंग्लैंड ने यह मैच 211 रन से जीतने के बाद सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया था.

इस ऑफ स्पिनर के गेंदबाजी एक्शन का 23 नवंबर को ब्रिसबेन में स्वतंत्र आकलन हुआ जिसमें खुलासा हुआ कि उनकी गेंदबाजी नियमों के अनुकूल नहीं है.

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आज घोषणा करता है कि स्वतंत्र आकलन में श्रीलंका के ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय का गेंदबाजी एक्शन अवैध पाया गया और उन्हें तुरंत प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित किया जाता है.’

Advertisement

धनंजय का यह निलंबन सभी राष्ट्रीय क्रिकेट संघों के घरेलू मैचों में भी लागू होगा. वह हालांकि श्रीलंका क्रिकेट की स्वीकृति से श्रीलंका में घरेलू मैचों में खेल सकते हैं.

Advertisement
Advertisement