अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने क्रिकेट प्रशंसकों को इस दशक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुनने को कहा और अधिकतर प्रशंसकों ने महेंद्र सिंह धोनी को इस दशक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया है. धोनी ने 2014 में टेस्ट और 2017 में सीमित ओवरों में टीम की कप्तानी छोड़ दी थी.
धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 में वर्ल्ड कप और 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. आईसीसी ने लिखा, 'हमको बताएं कि इस दशक का आपका पसंदीदा कप्तान कौन है?'
Tell us who your favourite captain of the decade is.
Go 👇
— ICC (@ICC) December 25, 2019
एक फैन ने कहा, 'पसंदीदा कप्तान, पंसदीदा विकेटकीपर और पसंदीदा खिलाड़ी, वन मैन-एमएस धोनी.' एक अन्य ने लिखा, 'एमएस धोनी. अब तक का सर्वश्रेष्ठ भारतीय कप्तान और विश्व के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक.' एक अन्य फैन ने कहा, 'एमएस धोनी को पाकिस्तान की तरफ से प्यार और सम्मान.'
My favorite ❤❤❤❤❤❤❤❤🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 pic.twitter.com/N9hABS02GK
— Diya 😍💃💃😍 (@DiyaMehroliya) December 25, 2019
favourite captain of the decade is MS Dhoni.❤ pic.twitter.com/NrdEHqju4f
— R O H A N (@iam_shimorekato) December 25, 2019
#MSDhoni #Dhoni 🦁🇮🇳 pic.twitter.com/rydWaXAPrV
— #TeamRakul (@rakulpreetfc_19) December 25, 2019
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) December 25, 2019
धोनी की उपलब्धियां
1 क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011)
1 टी-20 वर्ल्ड कप (2007)
1 चैम्पियंस ट्रॉफी (2013)
3 आईपीएल खिताब (2010, 2011, 2018)
2 चैम्पियंस लीग टी-20 खिताब (2010, 2014)
10,773 वनडे रन+ विकेट के पीछे 444 शिकार
4,876 टेस्ट रन + विकेट के पीछे 294 शिकार
1,617 टी-20 इंटरनेशनल रन + विकेट के पीछे 91 शिकार
वनडे इंटरनेशनल में प्रदर्शन - महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए अब तक 350 वनडे मैचों में 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 183 रन रहा. वनडे में धोनी के नाम 1 विकेट है और उनका बेस्ट प्रदर्शन 14 रन देकर 1 विकेट रहा है.
टेस्ट मैचों में प्रदर्शन - महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए अब तक 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 224 रन रहा.
टी-20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन - महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए अब तक 98 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 56 रन रहा.