scorecardresearch
 

ICC ने कतर टी-10 लीग में भ्रष्टाचार निरोधक जांच शुरू की

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) कतर टी-10 लीग की भ्रष्टाचार निरोधक जांच शुरू कर दी है. इसमें कई जाने पहचाने सटोरियो की मौजूदगी का पता चला है.

Advertisement
X
The International Cricket Council is investigating the Qatar T10 league.
The International Cricket Council is investigating the Qatar T10 league.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) कतर टी-10 लीग की भ्रष्टाचार निरोधक जांच शुरू कर दी है. इसमें कई जाने पहचाने सटोरियो की मौजूदगी का पता चला है. एक साल पहले आईसीसी से मंजूरी पाने वाली इस लीग में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला समेत कई रिटायर्ड खिलाड़ियों ने भाग लिया.

आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई आयोजकों के साथ मिलकर लीग पर नजर बनाई हुई थी. आईसीसी इंटीग्रिटी जीएम एलेक्स मार्शल ने एक बयान में कहा,‘आयोजकों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर आईसीसी ने इस लीग को एक साल पहले मंजूरी दी थी.’

एलेक्स मार्शल ने कहा,‘टूर्नामेंट से ठीक पहले टीम के मालिकों और आयोजकों में बदलाव ने खतरे की घंटी बजा दी. हमने इसके लिए अतिरिक्त जांच का इंतजाम किया.’

उन्होंने कहा ,‘हमने पाया कि कई जाने माने सटोरिये लीग के दौरान मौजूद थे और सुनियोजित ढंग से उन्होंने काम को अंजाम दिया. इस वजह से आईसीसी एसीयू टीम ने कई नई जांच शुरू की.’

Advertisement

कतर टी-10 लीग का आयोजन सात से 16 दिसंबर तक कतर क्रिकेट संघ ने किया था. टी-10 लीग में छह टीमों ने भाग लिया, जिनमें 24 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने भाग लिया.

Advertisement
Advertisement