ICC Men's T20I Cricketer of the Year: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2021 के लिए अवॉर्ड्स (ICC Awards 2021) का ऐलान कर दिया है. रविवार को आईसीसी ने टी-20 मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर के विजेता का नाम बताया. पाकिस्तान (Pakistan) के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) इस बार मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर (टी-20) बने हैं.
साल 2021 में मोहम्मद रिजवान ने हर जगह रन बनाए, कोई द्विपक्षीय सीरीज़ हो या फिर टी-20 वर्ल्डकप का टूर्नामेंट. मोहम्मद रिजवान ने कुल 29 मैच खेलते हुए 1326 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 73.66 का रहा.
Sheer Consistency, indomitable spirit and some breathtaking knocks 🔥
— ICC (@ICC) January 23, 2022
2021 was memorable for Mohammad Rizwan 👊
More 👉 https://t.co/9guq9xKOod pic.twitter.com/6VZo7aaRIA
मोहम्मद रिजवान ने साल 2021 में टी-20 में एक शतक भी जड़ा और बतौर विकेटकीपर कुल 24 शिकार किए. ऐसे में जब पूरे साल का रिकॉर्ड इतना शानदार रहा, तब मोहम्मद रिजवान ही टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के सही उम्मीदवार रहे.
इंग्लैंड की टैमी बेउमोन्ट को आईसीसी वुमेन टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है. टैमी ने साल 2021 में नौ टी-20 मैच खेले, जिसमें 33.66 की औसत से 303 रन बनाए, इसमें तीन अर्धशतक शामिल थे.
Match-winning knocks, brisk starts and some memorable moments ✨
— ICC (@ICC) January 23, 2022
Take a bow, Tammy Beaumont 🙇
More 👉 https://t.co/Q32mIXUBoQ pic.twitter.com/uB6dRWKMeU
टी-20 वर्ल्डकप में भारत के खिलाफ बने थे हीरो
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्डकप में जो मुकाबला हुआ था, उसमें भी पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने शानदार खेल दिखाया था. मोहम्मद रिजवान ने 55 बॉल में 79 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
पाकिस्तान ने उस मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था, ये पहली बार हुआ था कि किसी वर्ल्डकप (टी-20 या वनडे) में भारत पाकिस्तान से कोई मैच हारा हो. हाल ही में जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अवॉर्ड्स का ऐलान हुआ, तब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस जीत को साल की सबसे बड़ी उपलब्धि माना था.