आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में लीड्स में भारत और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान हेडिंग्ले स्टेडियम के ऊपर से एक हवाई जहाज गुजरा, जिसके सहारे एक बैनर लटका हुआ था और उस बैनर पर लिखा था, 'कश्मीर के लिए न्याय'. इसी के बाद एक और हवाई जहाज निकला जिसपर एक और बैनर लगा हुआ था और उस पर लिखा था- 'भारत नरसंहार बंद करो और कश्मीर को आजाद करो'.
An aircraft flies past carrying a banner that reads "Justice for Kashmir" over the field where the Cricket World Cup match between India and Sri Lanka is being played at Headingley in Leeds, England, Saturday, July 6, 2019. pic.twitter.com/hXBYpEdTDc
— bishwa mohan mishra (@mohanbishwa) July 6, 2019
इस मसले पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान जारी कर कहा है, 'यह एक बार दोबारा हुआ इस पर हमें खेद है. हम आईसीसी विश्व कप में किसी तरह के राजनीतिक संदेश की अनदेखी नहीं कर सकते. पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर काम किया है, ताकि इस तरह के विरोध को रोका जाए. पहले हुए वाकये के बाद वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने हमें आश्वस्त किया था कि इस तरह की चीजें दोबारा नहीं होंगी. इसलिए ऐसा दोबारा हुआ इससे हम निराश हैं.'

इसी तरह 29 जून को इसी स्टेडियम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया था. इसी मैच में भी स्टेडियम के ऊपर से एक हवाई जहाज निकाला था, जिस पर बलूचिस्तान के लिए न्याय के नारे का बैनर लटका हुआ था. इसे लेकर आईसीसी नाराज दिखी और उसने मैनचेस्टर तथा बर्मिंघम की पुलिस से बात की. पुलिस ने आईसीसी को भरोसा दिलाया है कि वह इन दो शहरों के स्टेडियम के आसपास के इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित करेगी.
More political banners being flown above Headingley during the World Cup #INDvSL #CWC19 pic.twitter.com/N4kcNhck9V
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) July 6, 2019
29 जून के मामले पर आईसीसी ने कहा था, 'हम आईसीसी विश्व कप में किसी तरह के राजनीतिक संदेश की अनदेखी नहीं कर सकते और हम वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस के साथ मिलकर इस मामले को देख रहे हैं और समझने की कोशिश कर रहे हैं कि इस तरह की चीजें क्यों हो रही हैं. हम कोशिश करेंगे की दोबारा ऐसा न हो.'