scorecardresearch
 

WC 15: इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया

इंग्लैंड ने शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर हुए आईसीसी विश्व कप 2015 के पूल-ए के अपने अंतिम मैच में अफगानिस्तान को नौ विकेट से हरा दिया.

Advertisement
X
मैच खत्म होने के बाद बात करते हुए अफगानिस्तान और इंग्लैंड के क्रिकेटर
मैच खत्म होने के बाद बात करते हुए अफगानिस्तान और इंग्लैंड के क्रिकेटर

इंग्लैंड ने शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर हुए आईसीसी विश्व कप 2015 के पूल-ए के अपने अंतिम मैच में अफगानिस्तान को नौ विकेट से हरा दिया. छह मैचों में यह इंग्लैंड की दूसरी जीत है जबकि इतने ही मैचों में अफगानिस्तान को पांचवीं हार मिली है. दोनों टीमें विश्व कप से बाहर हो चुकी हैं.

LIVE स्कोरकार्ड...

बारिश से बाधित मैच में इंग्लैंड को डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर 25 ओवरों में जीत के लिए 101 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 18.1 ओवरों में एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

इंग्लैंड ने एडम हेल्स का विकेट गंवाया, जिन्होंने 33 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 37 रन बनाए. हेल्स ने इयान बेल (नाबाद 52) के साथ पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की. हेल्स का विकेट हामिद हसन ने लिया.

बेल और जेम्स टेलर (8) नाबाद लौटे. बेल ने 56 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए. यह इस विश्व कप में बेल का तीसरा अर्धशतक है.

इससे पहले, बारिश से बाधित इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अफगान टीम ने 36.2 ओवरों में सात विकेट पर 111 रन बनाए.

Advertisement

शुरुआती 36 ओवरों के खेल के दौरान तीन बार बारिश ने बाधा डाली. अंतिम बार जब बाधा पड़ी तो मैच को लम्बे समय तक रोकना पड़ा. मैच रेफरी और अंपायरों ने मैदान का मुआयना करने के बाद इंग्लैंड के लिए लक्ष्य निर्धारित किया.

अफगानिस्तान के लिए शफीकुल्लाह ने सबसे अधिक 30 रन बनाए. कप्तान मोहम्मद नबी ने 16 रन जोड़े जबकि नजीबुल्लाह जादरान ने नाबाद 12 और नासिर जमाल ने 17 रन बनाए.

इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन और रवि बोपारा ने दो-दो विकेट लिए. जॉर्डन को मैन आफ द मैच चुना गया. इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह पहला मैच था.

Advertisement
Advertisement