आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल ए मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 289 रनों का लक्ष्य रखा. रोचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 48.5 ओवर में लक्ष्य हासिल करके 3 विकेट से जीत दर्ज की. सेंचुरी जड़ने वाले मार्टिन गुप्टिल को भी साकिब अल हसन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद ग्रैंट इलियट को रुबेल हुसैन ने अपना शिकार बनाया. न्यूजीलैंड को 219 के स्कोर पर रोस टेलर के रूप में बड़ा झटका लगा. साकिब अल हसन ने ल्यूक रोंची को आउट किया. नासिर हुसैन ने 48वें ओवर में कोरी एंडरसन को आउट कर कीवी टीम को सबसे बड़ा झटका दिया. स्कोरकार्ड
ये पांच विकेट झटककर बांग्लादेश ने मैच में वापसी कर ली है. दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद मार्टिन गुप्टिल और रोस टेलर ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने स्कोर 164 रनों तक पहुंचाया. इस दौरान मार्टिन गुप्टिल ने वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक जड़ा. गुप्टिल 100 गेंद पर 105 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रोस टेलर ने पचासा ठोका. ग्रैंट इलियन ने आकर तेज बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम से प्रेशर कम कुछ किया. लेकिन 39 रन बनाकर वो आउट हो गए. इसके बाद रुबेल हसन ने ही रोस टेलर को भी आउट किया. टेलर ने 97 गेंद पर 56 रनों की पारी खेली.
इससे पहले ब्रेंडन मैकुलम 8 और केन विलियम्सन 1 रन बनाकर आउट हुए. दोनों विकेट साकिब अल हसन के खाते में गए. हालांकि इसके बाद गुप्टिल ने रोस टेलर के साथ पारी को संभाला. दोनों ने 120 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ली है. गुप्टिल ने 88 गेंद पर सेंचुरी जड़ी.
इससे पहले महमुद्दुल्लाह ने 128 रनों की शानदार पारी खेली और अंत तक नॉटआउट रहे. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बाउल्ट, कोरी एंडरसन और ग्रैंट इलियच ने दो-दो विकेट झटके. बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए.
महमुद्दुल्लाह ने 123 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और तीन छक्के जड़े. यह वनडे क्रिकेट में इस बल्लेबाज का बेस्ट स्कोर भी है. इसके अलावा सौम्य सरकार ने 51 रनों की पारी खेली. इन दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की अहम साझेदारी निभाई. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी का न्योता दिया. बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और 27 रनों तक तमीम इकबाल (13), इमरुल काएस (2) पवेलियन लौट गए.
महमुद्दुल्लाह ने विकेट की पतझड़ के बीच एक छोर संभाले रखा और छोटी-छोटी साझेदारियों के जरिए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.