बीसीसीआई ने भले ही आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में बरी होने के बाद भी एस श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटाने से इनकार कर दिया हो. लेकिन केरल सरकार से जुड़ी एक संस्था ने कहा कि वह मध्यम गति के इस गेंदबाज के लिये अपने क्रिकेट स्टेडियम के दरवाजे खोलेगी.
हम देंगे प्रैक्टिस की अनुमति
दरअसल मामला यह है कि ग्रेटर कोचीन विकास प्राधिकरण (जीसीडीए) के तहत आने वाला जवाहरलाल नेहरू इंटरनेशनल स्टेडियम जिसे कि जीडीसीए ने 30 साल की अवधि के लिए टेस्ट मैचों के आयोजन हेतु बीसीसीआई के सदस्य केरल क्रिकेट संघ को आंशिक तौर पर लीज पर दे रखा है. यूं तो बीसीसीआई द्वारा प्रतिबंधित श्रीसंत उस स्टेडियम पर प्रैक्टिस नहीं कर सकते लेकिन जीसीडीए के अध्यक्ष एन वेणुगोपाल का कहना है कि भले ही श्रीसंत ने अब तक स्टेडियम में नेट पर अभ्यास करने के लिये संस्था से संपर्क नहीं किया है लेकिन यदि वह ऐसा करता है तो फिर उनका जवाब निश्चित तौर पर हां होगा.
मालिक हम हैं, फैसला भी हमारा होगा
कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने कहा, 'यदि श्रीसंत हमसे संपर्क करता है तो हम निश्चित रूप से उनके लिये स्टेडियम के दरवाजे खोलेंगे क्योंकि वह केरल का रहने वाला है और उसने देश की क्रिकेट में काफी योगदान दिया है. वेणुगोपाल को जब याद दिलाया गया कि प्रतिबंध के कारण श्रीसंत को केरल क्रिकेट संघ (केसीए) के मैदान पर खेलने की अनुमति नहीं दी जा सकती, उन्होंने जीसीडीए और केसीए के बीच करार का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि यदि केसीए पहले सूचित करता है कि वह स्टेडियम में टेस्ट मैच का आयोजन करेगा तो जीसीडीए टूर्नामेंट समाप्त होने तक पूरा स्टेडियम उनके नियंत्रण में सौंप देगा. वेणुगोपाल ने कहा, 'हम स्टेडियम के मालिक हैं. यह फैसला करना हमारा अधिकार है कि किसे मैदान में खेलने की अनुमति देनी चाहिए.'
केरल से सौतेला व्यवहार करता है बीसीसीआई
आपको बता दें कि श्रीसंत ने रविवार को एडाप्पली में सरकारी स्कूल के मैदान पर नेट प्रैक्टिस की थी. इसके साथ ही वेणुगोपाल ने श्रीसंत के प्रति बीसीसीआई के रवैये को भी ‘अजीबोगरीब’बताया. बीसीसीआई पर केरल के प्रति सौतेला व्यवहार अपनाने का आरोप लगाते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि कोच्चि स्टेडियम जिसे कि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट स्टेडियम बताया था. उसे टी20 वर्ल्डकप की मेजबानी के लिए ना चुनकर बीसीसीआई ने केरल के प्रति अपने सौतेले व्यवहार का परिचय दिया है. उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई ने ट्वेंटी20 क्रिकेट के लिये देश में आठ स्थलों का चयन किया है. है. उन्होंने कोच्चि स्टेडियम को नहीं चुना जिसे कि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट मैदान करार दिया था. केरल के प्रति उनके सौतेले व्यवहार का यह सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है.’
इनपुट: भाषा