scorecardresearch
 

Hayley Matthews: वो धांसू क्रिकेटर, जिसने लड़कों की टीम की संभाली कमान... जैवलिन में जीत चुकी गोल्ड

हेली मैथ्यूज फिलहाल वूमेन्स टी20 क्रिकेट की नंबर-1 ऑलराउंडर हैं. हेली इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी करती हैं. हेली मैथ्यूज को मुंबई इंडियंस ने WPL 2023 की नीलामी में 40 लाख रुपये में खरीदा था.

Advertisement
X
Hayley Matthews (@BCCI)
Hayley Matthews (@BCCI)

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का रोमांच अपने चरम पर है. जहां दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होने वाले एलिमिनटेर मैच के जरिए फाइनल खेलनी वाली दूसरी टीम का फैसला होगा. एलिमिनेटर मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा, वहीं फाइनल मैच 17 मार्च को होगा.

जैवलिन थ्रोअर रह चुकीं हेली मैथ्यूज 

एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस की ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज पर सबकी निगाहें होंगी. हेली मैथ्यूज गेंद और बल्ले से गेम पलटने का माद्दा रखती हैं. 25 साल की हेली मैथ्यूज फिलहाल वूमेन्स टी20 क्रिकेट की नंबर-1 ऑलराउंडर हैं. हेली इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करती हैं. वह वेस्टइंडीज की कप्तान भी हैं.

बारबाडोस में जन्मीं हेली मैथ्यूज ने सिर्फ 8 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. फिर हेली ने 11 साल की उम्र में लड़कों की स्कूल टीम की कप्तानी की. इसके बाद उन्होंने 12 साल की उम्र में बारबाडोस की सीनियर महिला टीम के लिए पदार्पण कर लिया. हेली मैथ्यूज की रुचि ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भी काफी रुचि थी. साल 2015 के CARIFTA गेम्स में हेली मैथ्यूज ने जैवलिन थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. हालांकि हेली मैथ्यूज ने आगे चलकर क्रिकेट को अपना करियर बनाने का फैसला किया.

Advertisement

हेली मैथ्यूज ने सितंबर 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. तब हेली मैथ्यूज की उम्र सिर्फ 16 साल थी. उसी साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से अपना वनडे डेब्यू भी किया. अपने पहले वनडे मैच में हेली मैथ्यूज ने 55 रनों की पारी खेली. देखा जाए तो अपनी डेब्यू वनडे सीरीज में हेली ने 241 रन बनाए.

Hayley Matthews continued her spectacular form, Australia vs West Indies, 2nd T20I, North Sydney Oval, October 2, 2023

2016 के वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप में हेली मैथ्यूज ने दमदार खेल दिखाया था. हेली ने अपना बेस्ट प्रदर्शन फाइनल में किया, जहां वेस्टइंडीज का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से था. उस फाइनल मैच में हेली ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 45 गेंदों में 66 रन बनाकर अपनी टीम को पहली बार विश्व खिताब जीतने में मदद की.

ऐसा है हेली मैथ्यूज का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

दाएं हाथ की ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज ने अब तक वेस्टइंडीज के लिए 80 वनडे और 88 टी20 मुकाबले खेले हैं. वनडे मैचों में हेली ने 27.61 की औसत से 2071 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और छह अर्धशतक शामिल रहे. गेंदबाजी की बात करें तो ओडीआई मैचों में हेली ने 23.89 के एवरेज से 94 विकेट चटकाए हैं.

हेली मैथ्यूज के नाम पर टी20 इंटरनेशनल में 24.40 के एवरेज से 2026 रन दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. टी20 इंटरनेशनल मैचों में हेली ने 17.09 की औसत से 91 विकेट चटकाए हैं. हेली मैथ्यूज को मुंबई इंडियंस ने WPL 2023 की नीलामी में 40 लाख रुपये में खरीदा था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement