भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को वडोदरा में खेले गए दूसरे मैच में 5 विकेट से मात देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारत ने मेहमान टीम को पांच विकेट से करारी शिकस्त दी.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए और इस लक्ष्य को मेजबान टीम ने 48 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.
दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज लाउरा वोल्वार्ट ने सबसे अधिक 69 रन बनाए. लिजेले ली और मिग्नोन डू पेरेज ने भी टीम के स्कोर में अच्छा योगदान दिया. ली ने 40 जबकि पेरेज ने 44 रन बनाए. भारत की ओर से तीन गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिये.
Captain @M_Raj03 going strong in #TeamIndia's run-chase in Vadodara. India 168/2 in 33 overs #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/XR4lI3KmBf
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 11, 2019
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और 66 रनों के स्कोर पर ही उसने दो विकेट खो दिए. इसके बाद पूनम राउत (65) ने कप्तान मिताली राज (66) के साथ मिलकर 129 रनों की साझेदारी की और मेजबान टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला.
हरमनप्रीत सिंह ने 27 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी. दक्षिण अफ्रीका की ओर से अयाबोन्गा खाका ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए. राउत को उनकी दमदार बल्लेबाजी के लिए ' प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.