scorecardresearch
 

बिग बैश लीग: हरमनप्रीत ने सिडनी थंडर्स के साथ फिर करार किया

बल्लेबाज स्मृति मंधाना महिला बिग बैश लीग के चौथे सत्र में होबार्ट हरिकेंस टीम में होंगी. वह दूसरे सत्र में ब्रिस्बेन हीट के लिए खेली थीं.

Advertisement
X
हरमनप्रीत कौर (ट्विटर)
हरमनप्रीत कौर (ट्विटर)

टी-20 में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला बिग बैश लीग के चौथे सत्र के लिए सिडनी थंडर्स के साथ अपना करार अागे बढ़ाया है, साथ ही स्मृति मंधाना ने होबार्ट हरिकेंस के साथ करार किया है.

हरमनप्रीत ने पिछले सत्र में थंडर्स के लिए 12 मैचों में 296 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 117 रहा था, जबकि एवरेज 59. 20 का था. वह टीम की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई थीं .

वहीं, भारतीय टीम की उपकप्तान मंधाना के साथ हरिकेंस ने करार किया है. वह दूसरे सत्र में ब्रिस्बेन हीट के लिए खेली थीं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 में वनडे में शतक बना चुकीं स्मृति ने कहा ,‘मैंने सुना है कि यह बेहतरीन टीम है और मुझे मैचों का बेताबी से इंतजार है.’

Advertisement

हरिकेंस के कोच सलियान ब्रिग्स ने कहा ,‘मंधाना विश्व स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकी हैं. पिछले सप्ताह भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी पारी खेली.’

Advertisement
Advertisement