scorecardresearch
 

महिला T20: भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, हरमनप्रीत कौर ने छक्के से दिलाई जीत

आखिरी ओवर में भारत को 6 रनों की जरूरत थी. ऐसे में हरमनप्रीत ने शानदार छक्का लगाकर तीन गेंद बाकी रहते टीम को जीत दिलाई.

Advertisement
X
An unbeaten 42 from India captain Harmanpreet Kaur (ICC)
An unbeaten 42 from India captain Harmanpreet Kaur (ICC)

कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाबाद 42 रन और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने महिला टी20 त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया. राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि राधा यादव को एक विकेट मिला.

इंग्लैंड ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 147 रन बनाए. जवाब में भारतीय शीर्षक्रम अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सका. 15 साल की शेफाली वर्मा ने 30, जेमिमा रॉड्रिग्स ने 26 और स्मृति मंधाना ने 15 रन बनाए. वेदा कृष्णामूर्ति (7) और तानिया भाटिया (11) भी ज्यादा देर टिक नहीं सकीं.

आखिरी ओवर में भारत को 6 रनों की जरूरत थी. ऐसे में हरमनप्रीत ने शानदार छक्का लगाकर तीन गेंद बाकी रहते (150/5) टीम को जीत दिलाई. इससे पहले इंग्लैंड के शीर्षक्रम के बल्लेबाज चल नहीं सके.

Advertisement

सलामी बल्लेबाज एमी जोंस (1) और डैनी वायट (4) जल्दी आउट हो गईं. नताली स्किवर (20) और फ्रान विलयन (7) भी ज्यादा देर टिक नहीं सकीं. इंग्लैंड ने 10 ओवरों में चार विकेट 59 रन पर गंवा दिए. कप्तान हीथर नाइट ने 44 गेंद में 67 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे. विकेटकीपर टैमी ब्यूमोंट ने 27 गेंदों में 37 रन बनाए.

Advertisement
Advertisement