scorecardresearch
 

Hardik Pandya Test Cricket: हार्दिक पंड्या अब नहीं खेलेंगे टेस्ट क्रिकेट! बोले-किसी का हक नहीं मारना चाहता...

हार्दिक पंड्या ने अपने टेस्ट करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है. हार्दिक ने कहा कि वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल या निकट भविष्य में होने वाले टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं बनना चाहते. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में हार्दिक कप्तानी का दायित्व निभा रहे हैं.

Advertisement
X
हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया अपने घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है, जिसकी शुरुआत शुक्रवार (17 मार्च) को हो रही है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या इस पहले मुकाबले में कप्तानी करेंगे. पंड्या काफी दिनों बाद क्रिकेटिंग एक्शन में लौटे हैं क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे. 

पहले वनडे से पहले हार्दिक पंड्या ने अपने टेस्ट करियर को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. हार्दिक ने कहा कि वह फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच या निकट भविष्य में होने वाले टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं बनना चाहते. हार्दिक ने तर्क दिया कि उनके खेलने से किसी दूसरे खिलाड़ी का हक मारा जाएगा और उन्होंने फिलहाल टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए 10 फीसदी भी वर्क नहीं किया है. हार्दिक ने अपना आखिरी टेस्ट अगस्त 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

ये मेरे लिए सही नहीं रहेगा: हार्दिक 

हार्दिक पंड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो नहीं. मैं अपने जीवन में नैतिक रूप से बहुत मजबूत हूं. मैंने टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए 10 फीसदी भी वर्क नहीं किया है. सच कहूं तो इसका एक प्रतिशत भी हिस्सा भी नहीं हूं. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए जाना और किसी की जगह लेना नैतिक रूप से मेरे लिए अच्छा नहीं होगा.'

Advertisement

हार्दिक पंड्या ने आगे कहा, 'अगर मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं, तो मैं कड़ी मेहनत से गुजरूंगा. मैं अपनी पोजीशन हासिल करूंगा और फिर वापस आऊंगा. इसलिए मैं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और निकट भविष्य होने वाले मैचों के लिए तब तक उपलब्ध नहीं रहूंगा, जब तक मुझे यह नहीं लगता कि मैंने अपना स्थान अर्जित कर लिया है.'

हार्दिक पंड्या का इंटरनेशनल करियर

11 टेस्ट- 532 रन, 1 शतक और चार अर्धशतक, 17 विकेट
71 वनडे- 1518 रन, 9 अर्धशतक, 68 विकेट
87 टी20- 1271 रन, 3 अर्धशतक, 69 विकेट 

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल में फाइनल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 का फाइनल खेला जाना है. यह खिताबी मुकाबला 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने WTC टेबल में पहला और कंगारू टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया था. दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स को उम्मीद है कि यह फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होगा. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार WTC फाइनल खेलने वाली है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (2023) के नतीजे

पहला मैच (नागपुर)- भारत की पारी और 132 रनों से जीत
दूसरा मैच (दिल्ली)- भारत छह विकेट से जीता
तीसरा मैच (इंदौर)- ऑस्ट्रेलिया की नौ विकेट से जीत
चौथा मैच (अहमदाबाद)- मैच ड्रॉ

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे की बात करें तो यह हार्दिक पंड्या के लिहाज काफी खास रहने वाला है. जब हार्दिक पंड्या 50 ओवरों के प्रारूप में भारत की कप्तानी करेंगे, हालांकि वह पहले ही कई मौकों पर टी20 में टीम का नेतृत्व कर चुके हैं. रोहित शर्मा के पहले वनडे में नहीं होने के चलते शुभमन गिल, ईशान किशन और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों पर अच्छा प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी. शुभमन गिल और ईशान किशन तो वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी जड़ चुके हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement