टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने साल 2020 के पहले दिन बड़ी खुशखबरी दी है. हार्दिक पंड्या ने सर्बियाई एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक के साथ सगाई कर ली है. इसका खुलासा उन्होंने इंस्टाग्राम पर किया. पंड्या ने नताशा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा 'मैं तेरा, तू मेरी जान, सारा हिंदुस्तान. 01.01.2020 #engaged'
View this post on Instagram
Mai tera, Tu meri jaane, saara Hindustan. 👫💍 01.01.2020 ❤️ #engaged
तीन तस्वीरें की हैं शेयर
हार्दिक पंड्या ने इंस्टाग्राम पर 3 तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया है. एक तस्वीर में नताशा सगाई की अंगूठी दिखाते नजर आ रही हैं. नताशा और पंड्या ने दुबई में सगाई की. इस दौरान कपल अपने कुछ करीबियों के साथ एक बोट पर देखे गए.
View this post on Instagram
नच बलिए शो के फाइनल में थीं नताशा
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नताशा आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म 'द बॉडी' के एक गाने में इमरान हाशमी और ऋषि कपूर के साथ नजर आई थीं. उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड एल गोनी के साथ 'नच बलिए' के फाइनल में भी जगह बनाई थी. मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' में प्रतियोगी के रूप में भाग लिया था.