scorecardresearch
 

ENG vs AUS, The Ashes: पूर्व कप्तान ने हार के लिए IPL पर मढ़ा दोष ...लेकिन NZ हाई कमिश्नर ने लगा दी क्लास

इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लिश टीम का सफाया हो जाता अगर सिडनी में आयोजित चौथे टेस्ट में पुछल्ले बल्लेबाजों ने आखिरी दिन संघर्ष ना किया होता.

Advertisement
X
Michael Appleton with Mahinda Rajapaksa
Michael Appleton with Mahinda Rajapaksa
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 0-4 से मिली हार
  • हार के बाद इंग्लिश क्रिकेट में आया भूचाल

ENG vs AUS, The Ashes: इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लिश टीम का सफाया हो जाता अगर  सिडनी में आयोजित चौथे टेस्ट में पुछल्ले बल्लेबाजों ने आखिरी दिन संघर्ष ना किया होता. शर्मनाक हार के बाद जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम कठघरे में है.

अब, इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर डेविड गॉवर ने हार के लिए आईपीएल को जिम्मेदार ठहरा दिया है. इस पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा, ‘ जो रूट से मुझे काफी सहानुभूति है. रूट उपलब्ध नहीं रहने वाले खिलाड़ियों के बीच हैं. वो खिलाड़ी कहां हैं. वह आईपीएल में हैं. क्या यह इंग्लिश टेस्ट क्रिकेट के लिए उचित है?

गॉवर ने बताया, 'टेस्ट मैच क्रिकेट का सबसे पुराना एवं महत्वपूर्ण प्रारूप है. हमें इसे बचाना होगा. हम ऐसी इंग्लिश टीम चाहते हैं जो अच्छा खेले और वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में सबसे आखिर में ना रहे. खासकर मुझे यह सब चीजें काफी परेशान कर रही हैं.'

अब श्रीलंका एवं मालदीव में न्यूजीलैंड के हाई कमिश्नर (उच्चायुक्त) माइकल एप्पलटन ने डेविड गॉवर को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

एप्पलटन ने ट्वीट किया, 'विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, जिसमें अच्छी संख्या में आईपीएल खिलाड़ी थे. उन दोनों पक्षों ने पिछली अंग्रेजी गर्मियों में इंग्लैंड को उसकी जमीं पर भी मात दी. क्या आईपीएल से प्रभावित होने वाली इंग्लैंड अनोखी टेस्ट टीम है.'

Advertisement

उधर, भारत के पूर्व क्रिकेटर डब्ल्यूवी रमन ने विशेष रूप से आईपीएल पर हमला करने के लिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तानों पर जमकर भड़ास निकाली है. रमन ने कहा, 'हमें यह मानकर चलना है कि 'द हंड्रेड' उन्हें डब्ल्यूटीसी जीतने में मदद करेगा.' रमन ने इंग्लिश टीम के प्रदर्शन को काफी शर्मनाक करार दिया. होबार्ट में आयोजित अंतिम टेस्ट में रूट की अगुवाई वाली टीम 146 रनों से पराजित हो गई थी.

 

Advertisement
Advertisement