scorecardresearch
 

कोरोना से जंग: आफरीदी के लिए मांगी मदद, लोगों ने भज्जी को किया ट्रोल

हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से शाहिद आफरीदी के NGO की मदद करने की अपील की है.

Advertisement
X
Harbhajan singh
Harbhajan singh

भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी क्रिकेट के मैदान पर एक-दूसरे के धुर-विरोधी रहे हैं, लेकिन आफरीदी का सेवा भाव देखकर भज्जी उनके मुरीद हो गए.

हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से शाहिद आफरीदी के NGO की मदद करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- धोनी के भविष्य पर बोले हर्षा भोगले- अब माही का वक्त खत्म हो चुका

आफरीदी का NGO (शाहिद आफरीदी फाउंडेश) कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जरूरतमंदों की सेवा कर रहा है. भज्जी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'पूरी दुनिया इस समय मुश्किल हालात से गुजर रही है. चाहे वह भारत हो, अमेरिका हो या पाकिस्तान.'

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में ड्यूटी निभा रहा वर्ल्ड चैम्पियन बॉलर, ICC ने किया सलाम

Advertisement

हरभजन सिंह ने कहा कि इस मुश्किल समय में हमें एकसाथ खड़े होना चाहिए. शाहिद आफरीदी अच्छा काम कर रही है. इनसानियत के लिए हमें मदद करनी चाहिए और इस कैम्पेन का हिस्सा बनना चाहिए.

हरभजन ने अपनी पोस्ट में मदद करने के लिए युवराज सिंह, वसीम अकरम और शोएब अख्तर को भी टैग किया है. कुछ फैंस को हरभजन सिंह की यह बात पसंद नहीं आई और उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया.

बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना से लड़ने के लिए शाहिद अफरीदी ने टि्वटर पर एक कैंपेन चलाया है. इसके लिए उन्होंने हरभजन सिंह, इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को नॉमिनेट किया था.

कोरोना वायरस से अब तक दुनिया में 30,000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत और पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या 1000 से ज्यादा हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement