Hanuma Vihari, Ind Vs Sa: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में अपने मिशन की शुरुआत कर दी है. सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 272 का स्कोर बनाया. दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं शुरू हो पाया, लेकिन इस मैच में टीम सिलेक्शन को लेकर एक बात हर किसी के मन में खटक रही है. वो है हनुमा विहारी का टीम में सिलेक्शन ना हो पाना.
दरअसल, जब टीम इंडिया अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेल रही थी तब हनुमा विहारी को उसमें मौका नहीं मिला था. तब उन्हें साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ खेलने के लिए भारत-ए टीम के साथ भेजा गया था. ऐसे में कहा गया कि साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए हनुमा विहारी को वहां तैयार किया जा रहा है.
साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ हनुमा विहारी: 25, 54, 72*, 63, 13*
हनुमा विहारी ने उस सीरीज में शानदार प्रदर्शन भी किया, लेकिन जब पहले टेस्ट की प्लेइंग-11 का ऐलान हुआ तब हनुमा विहारी को जगह नहीं मिली थी. खराब फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे पर टीम ने एक बार फिर भरोसा जताया. अजिंक्य रहाणे ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद से ही बल्ले से खामोश हैं, ऐसे में उनकी टीम में जगह पर सवाल खड़े हो रहे थे.
हालांकि, सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन अजिंक्य रहाणे ने शानदार खेल दिखाया और दिन का खेल खत्म होने तक 40 रनों पर नाबाद खेल रहे थे. रहाणे की टीम में एंट्री हुई, तो हनुमा विहारी का पत्ता कटना तय हो गया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ करवाया था मैच
बता दें कि हनुमा विहारी को वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल के बाद हुई इंग्लैंड की सीरीज में भी खेलने का मौका नहीं मिला था. खास बात ये है कि हनुमा विहारी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान खेला था, उस मैच में हनुमा विहारी की शानदार पारी के दम पर ही टीम इंडिया मैच को ड्रॉ करवा पाई थी.
तब हनुमा विहारी ने सिडनी टेस्ट की आखिरी पारी में 161 बॉल में 23 रन बनाए थे, जबकि उनके साथ रविचंद्रन अश्विन ने भी 128 बॉल में 39 रन बनाकर टीम इंडिया को हार से बचाया था. बाद में चोट के चलते हनुमा विहारी बाहर हुए थे.