पाकिस्तान के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी मुहम्मद हफीज को लगता है कि उनकी टीम में मैच जिताऊ गेंदबाज नहीं है. हफीज ने टीम के साथ श्रीलंका के दौरे पर जाने से पहले एक बयान में कहा कि लंबे समय बाद ऐसी स्थिति है कि पाकिस्तान के पास एक भी मैच जिताऊ गेंदबाज नहीं है और यह निश्चित तौर पर चिंता का विषय है.
हफीज के मुताबिक, पाकिस्तानी टीम के पास खेल के किसी भी प्रारूप के लिए वसीम अकरम, वकार यूनिस, सईद अजमल जैसे मैच जिताऊ गेंदबाजों की जगह लेने लायक कोई भी नहीं है, और यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. हफीज ने कहा कि एक दौर था जब पाकिस्तानी गेंदबाजों से विरोधी टीमें डरती थीं. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद खराब फॉर्म के चलते सईद अजमल को हालिया जिम्बाब्वे तथा आगामी श्रीलंका सीरीज के लिए नहीं चुना गया.
- इनपुट भाषा