scorecardresearch
 

टेनिस : ATP फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे दिमित्रोव

ग्रिगोर दिमित्रोव ने बेल्जियम के डेविड गोफिन को मात देकर एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

Advertisement
X
ग्रिगोर दिमित्रोव
ग्रिगोर दिमित्रोव

बुल्गारिया के टेनिस खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव ने बेल्जियम के डेविड गोफिन को मात देकर एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

ओ2 एरीना में खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में दिमित्रोव ने गोफिन को सीधे सेटों में 6-0, 6-2 से मात दी.

टूर्नामेंट के छठी वरीय दिमित्रोव ने केवल 74 मिनट के भीतर सातवीं विश्व वरीयता प्राप्त गोफिन को मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया.

दिमित्रोव ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने आज शानदार मैच खेला. मेरा लक्ष्य सही है. मैंने मैच की अच्छी शुरुआत की और मैं हर अवसर का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा हूं.'

दिमित्रोव ने कहा, 'मैंने इस मैच में कई महत्वपूर्ण अंक हासिल किए, विशेषकर पहले सेट में.' गोफिन ने अपने पहले मैच में स्पेन के दिग्गज और शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त राफेल नडाल को मात दी थी.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे अच्छा लग रहा है. यह मैच बहुत मुश्किल था और विशेषकर दिमित्रोव के खिलाफ. उन्होंने अच्छा मैच खेला.'

गोफिन के पास हालांकि, सेमीफाइनल में पहुंचने का एक और मौका है. शुक्रवार को उनका सामना ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से होगा.

Advertisement
Advertisement