scorecardresearch
 

क्रिस गेल ने अपनी शादी के लिए सरफराज खान को दिया न्योता

आईपीएल ने छोटे और बड़े के बीच की दूरी कम कर दी है. युवा और उभरते हुए खिलाड़ियों को बड़े-बड़े दिग्गजों के साथ न सिर्फ खेलने का मौका मिलता है बल्कि उन्हें करीब से जानने का मौका भी मिलता है.

Advertisement
X
गेल और सरफराज बने दोस्त
गेल और सरफराज बने दोस्त

आईपीएल ने छोटे और बड़े के बीच की दूरी कम कर दी है. युवा और उभरते हुए खिलाड़ियों को बड़े-बड़े दिग्गजों के साथ न सिर्फ खेलने का मौका मिलता है बल्कि उन्हें करीब से जानने का मौका भी मिलता है. रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के 17 वर्षीय बल्लेबाज सरफराज खान ने एक इंटरव्यू में में बताया कि टीम के बड़े-बड़े दिग्गजों के साथ उनके कैसे अनुभव रहे.

आईपीएल में कुछ शानदार पारियां खेलने के बाद क्रिस गेल सरफराज के अच्छे दोस्त बन गए हैं. सरफराज कहते हैं कि मैंने उनके साथ काफी मजा किया. सरफराज ने बताया कि गेल जब कभी किसी मोटे आदमी को देखते तो मुझसे कहते हैं कि सरफराज तुम उसके जैसे मत बनना. वे मुझे मिठाई नहीं खाने देते थे और चिकन दो पीस से ज्यादा खाने नहीं देते थे.

सरफराज ने कहा कि गेल की अगले महीने शादी है और उन्होंने मुझे जमैका आने का न्यौता दिया है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं जा पाऊंगा. सरफराज ने कहा कि मैंने एबी डिविलियर्स से भी बहुत कुछ सीखा है. सरफराज ने डिविलियर्स से कहा कि मैं भी आपकी तरह बड़ा खिलाड़ी बनना चाहता हूं, तो एबी ने कहा कि वे मेरी उम्र में मुझसे काफी कमजोर खिलाड़ी थे. उन्होंने सलाह दी है कि मैं वैसे ही खेलता रहूं जैसा खेलता हूं. उनके मुताबिक मेरे पास कौशल है और मैं जीवन में जरूर आगे बढूंगा.

Advertisement
Advertisement