scorecardresearch
 

Gautam Gambhir On Venkatesh Iyer: 'उसे वापस भेजिए और..', इस प्लेयर के चयन पर गंभीर ने अपनाया सख्त रुख

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा है. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने वनडे टीम में वेंकटेश अय्यर के चयन पर सवाल खड़े किए हैं.

Advertisement
X
Gautam Gambhir (File)
Gautam Gambhir (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वेंकटेश अय्यर के चयन पर गौतम के 'गंभीर' सवाल
  • IPL के आधार पर ODI में चयन ठीक नहीं: गौतम

Gautam Gambhir On Venkatesh Iyer: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया के प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. खासकर टीम में कुछ खिलाड़ियों के चयन पर निशाना साधा जा रहा है. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अब वेंकटेश अय्यर के चयन पर आपत्ति जताई है.

गौतम गंभीर का कहना है कि सिर्फ आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर ऐसा चयन ठीक नहीं है. अगर वनडे टीम में खिलाना है, तो उन्हें वापस भेजिए और आईपीएल में भी मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करवाइए.

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में कहा, 'मुझे लगता है कि उसे सिर्फ टी-20 क्रिकेट तक ही सीमित रखना चाहिए. क्योंकि अभी उसमें वह मैच्योरिटी नहीं है. आईपीएल के सात-आठ मैच के आधार पर उसे इस तरह का मौका नहीं दिया जा सकता है.’

क्लिक करें: बैटिंग में चले नहीं, बॉलिंग का नंबर नहीं आया! 'ऑलराउंडर' अय्यर को क्यों खिलाया?  

'IPL ही आधार तो टी-20 टीम में रखें'

गौतम गंभीर ने कहा कि अगर IPL को ही आधार बनाना है, तो सिर्फ वेंकटेश अय्यर को टी-20 टीम में जगह दीजिए. वनडे क्रिकेट एक पूरी तरह का अलग खेल है. 

Advertisement

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि अगर वेंकटेश अय्यर को वनडे टीम के लूप में रखना है, तो आईपीएल टीमों से कहिए कि उन्हें मिडिल ऑर्डर में खिलाएं. वह आईपीएल में ओपनिंग करके आए हैं, यहां मिडिल ऑर्डर में खेल रहे हैं. उसे वापस भेजिए और आईपीएल टीम को मिडिल ऑर्डर का सुझाव दीजिए. लेकिन मेरा मानना है कि उन्हें सिर्फ टी-20 टीम में होना चाहिए, वो भी सिर्फ ओपनर के तौर पर ही. 

अफ्रीका के खिलाफ ही हुआ था डेब्यू

आपको बता दें कि आईपीएल 2021 में चमकने वाले वेंकटेश अय्यर को ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में ही उनका डेब्यू हुआ और दो मैच खेलने को मिले. वेंकटेश अय्यर ने पहले मैच में दो और दूसरे मैच में 22 रन बनाए.

उनके चयन को लेकर एक विवाद ये भी हुआ था कि बतौर छठा बॉलर खिलाने के बाद भी पहले मुकाबले में उनसे बॉलिंग नहीं करवाई गई. लेकिन दूसरे मैच में जब बॉलिंग करने का मौका मिला तो उन्होंने 28 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया.

आईपीएल 2021 के दूसरे हिस्से में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए वेंकटेश अय्यर ने धमाल मचा दिया था. दस मैच में उन्होंने 370 रन बना दिए और अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलवाई. साथ ही वेंकटेश ने विकेट भी निकाले, यही वजह रही कि उन्हें हार्दिक पंड्या के विकल्प के तौर पर देखा जाने लगा था.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement