scorecardresearch
 

IND vs SA: 'रहाणे की तरह इस प्लेयर को भी करना होगा सपोर्ट...', गंभीर के तीखे बोल

गौतम गंभीर ने कहा कि जिस तरह से अजिंक्य रहाणे को खराब फार्म के बावजूद लंबे समय तक सपोर्ट किया है, अब समय आ गया है कि उसी तरह का सपोर्ट हनुमा विहारी को भी मिलना चाहिए...

Advertisement
X
Gautam Gambhir (File Photo)
Gautam Gambhir (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज
  • हनुमा को जोहानिसबर्ग टेस्ट में मौका मिला
  • हनुमा विहारी ने 20 और नाबाद 40 रन बनाए

भारतीय स्पिन ऑलराउंडर हनुमा विहारी का काफी समय बाद टीम इंडिया में मौका मिला है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. हनुमा ने हर बार की तरह इस मौके का फायदा उठाया और मुश्किल समय में टीम इंडिया के लिए 40 रन की शानदार पारी खेली. पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने भी इसकी जमकर तारीफ की है. 

गंभीर ने कहा कि जिस तरह से अजिंक्य रहाणे को खराब फार्म के बावजूद लंबे समय तक सपोर्ट किया है, अब समय आ गया है कि उसी तरह का सपोर्ट हनुमा विहारी को भी मिलना चाहिए. हनुमा शानदार फार्म में भी हैं और मुश्किल हालात में टीम को संभाल भी रहे हैं.

हनुमा ने उठाया मौके का फायदा

दरअसल, भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में तीन टेस्ट की सीरीज खेल रही है. पहले मैच में हनुमा को मौका नहीं मिला था, लेकिन दूसरे टेस्ट में कप्तान विराट कोहली के बाहर बैठने पर हनुमा की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई. इसका उन्होंने फायदा उठाया और दूसरी पारी में मुश्किल हालात में नाबाद 40 रन बनाए और टीम का स्कोर 266 रन तक पहुंचाया. हनुमा ने पहली पारी में 20 रन बनाए थे.

Advertisement

गंभीर ने यदि सीरीज के तीसरे टेस्ट में हनुमा को मौका नहीं मिलता है, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा. यदि रहाणे ने मैच में फिफ्टी लगाई है, तो हनुमा ने भी नाबाद 40 रन बनाए. यदि हनुमा बल्लेबाजी के लिए रहाणे की जगह पर आते तो वे भी फिफ्टी लगा सकते थे. दोनों पारियों में हनुमा ने अच्छी बल्लेबाजी की. आपको उसे थोड़ा लंबा समय देना होगा. ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप उसे एक मैच के बाद ही बाहर बैठा दें और फिर उसे अगले टेस्ट के लिए छह महीने या सालभर बाद मौका मिले.

हनुमा को भी सपोर्ट करना चाहिए

पूर्व भारतीय ओपनर गंभीर ने कहा कि अगले टेस्ट में विराट कोहली की वापसी होगी, तो वे रहाणे की जगह नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे. हनुमा नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. अब समय आ गया है कि अजिंक्य रहाणे की तरह ही हनुमा विहारी को भी सपोर्ट करना चाहिए. यदि टीम मैनेजमेंट ऐसा करता है, तो यह सबसे अच्छा रहेगा.

 

Advertisement
Advertisement