scorecardresearch
 

VIDEO: एक और फनी रनआउट, 2 रन लेने के चक्कर में पिच पर 3 बार गिरे बल्लेबाज

दो ही दिन में क्रिकेट के चाहने वालों को ऐसे रनआउट देखने को मिले हैं, जिन्हें देखकर हंस हंस कर पेट में दर्द हो रहा है.

Advertisement
X
वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीन शॉट
वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीन शॉट

क्रिकेट के चाहने वाले अभी पाकिस्तान और दुबई टेस्ट मैच के दौरान हुए हास्यास्पद रनआउट के झटके से उबर ही रहे थे. कि क्रिकेट दुनिया में एक और ऐसा रनआउट हुआ है जो आपको हंस-हंस कर लोटपोट कर सकता है.

हालांकि, ये रन आउट किसी अंतरराष्ट्रीय मैच का नहीं है लेकिन घरेलू क्रिकेट का है. दरअसल, न्यूजीलैंड में चल रहे Plunket Shield टूर्नामेंट के दौरान चल रहे Wellington and Otago के मैच में एक रनआउट हुआ जिसमें दोनों बल्लेबाज दो रन लेने के चक्कर में तीन बार पिच पर गिर गए.

क्या हुआ था...?

दरअसल, Otago की पारी के 47वें ओवर में Michael Rippon ने फ्लिक किया तो दोनों बल्लेबाज दो रन के लिए दौड़े. इसी दौरान दूसरा रन लेते हुए पहले Nathan Smith दो बार फिसले, सामने से आ रहे Michael Rippon बिना दूसरे छोर पर देखे दौड़ रहे थे लेकिन जैसे ही उन्होंने देखा वह साथी बल्लेबाज गिर गए हैं तो वापस जाने लगे लेकिन वह भी गिर गए.

Advertisement

इसी बीच विकेटकीपर ने मौका देखते ही गिल्लियां उखाड़ दीं. ट्विटर पर इन दोनों का वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है.

PAK के बल्लेबाज हुए थे रनआउट

बता दें कि अभी दो दिन पहले ही दुबई में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में ऐसा रनआउट हुआ था जहां पर दोनों बल्लेबाज क्रीज पर बात करते रहे और विरोधी टीम ने गिल्लियां उखाड़ दीं.

पाकिस्तान की दूसरी पारी के 53वें ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली बेहद ही विचित्र तरीके से रन आउट हो गए. किसी को यकिन नहीं हुआ कि कोई बल्लेबाज इस तरह से आउट हो सकता है.

Advertisement
Advertisement