scorecardresearch
 

मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं इसलिए आश्वस्त हूं, किसी प्रेरणा की जरूरत नहीं

भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा का मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले अपना मनोबल बढ़ाने के लिये उन्हें पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह के प्रदर्शन को देखने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
X
अमित मिश्रा (फाइल फोटो)
अमित मिश्रा (फाइल फोटो)

भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा का मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले अपना मनोबल बढ़ाने के लिये उन्हें पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह के प्रदर्शन को देखने की जरूरत नहीं है.

शाह ने किया अच्छा प्रदर्शन
आपको बता दें कि यासिर शाह ने हाल में लंका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया है. मिश्रा ने भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहले अनधिकृत टेस्ट मैच के मौके पत्रकारों से कहा, 'आपको अपना मनोबल बढ़ाने के लिये किसी (यासिर शाह के संदर्भ में) के प्रदर्शन को देखने की जरूरत नहीं होती. मुझे हमेशा खुद पर भरोसा रहा है. मैं अच्छी फॉर्म में हूं और अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं इसलिए मैं आश्वस्त हूं. लेकिन परिस्थितियों से जल्द से जल्द सामंजस्य बिठाना महत्वपूर्ण है.'

मिश्रा ने की चार साल बाद वापसी
मिश्रा ने चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी के कारण किसी तरह के दबाव में होने की बात को भी नकार दिया. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच में 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेला था. मिश्रा ने कहा, 'मैं अच्छे प्रदर्शन को लेकर खुद पर बेमतलब का बोझ नहीं डालना चाहता हूं. मैं खुले दिमाग से जाना चाहता हूं और अपनी क्षमता के अनुरूप खेलना चाहता हूं. यदि मुझे मौका मिलता है तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा. मैं वापसी से खुश हूं. बेशक यह कड़ा दौरा होगा. उनके पास स्पिन गेंदबाजी के अच्छे बल्लेबाज हैं इसलिए कोई संदेह नहीं कि यह दौरा कड़ा होगा.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement