scorecardresearch
 

2017 में भारतीय क्रिकेट के बनेंगे ये पांच सूरमा

साल 2016 भारतीय टेस्ट क्रिकेट के स्वर्णिम वर्ष के रूप में याद रखा जाएगा. इस साल भारतीय टीम की सफलता और क्रिकेटरों के पराक्रम ने टीम और खिलाड़ियों को आईसीसी की रैंकिंग में नंबर एक बनाकर आने वाले वर्षों में विश्व क्रिकेट में इस टीम की बुलंदियों की पटकथा लिख दी है.

Advertisement
X
करुण नायर, समित गोहेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली
करुण नायर, समित गोहेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली

साल 2016 भारतीय टेस्ट क्रिकेट के स्वर्णिम वर्ष के रूप में याद रखा जाएगा. इस साल भारतीय टीम की सफलता और क्रिकेटरों के पराक्रम ने टीम और खिलाड़ियों को आईसीसी की रैंकिंग में नंबर एक बनाकर आने वाले वर्षों में विश्व क्रिकेट में इस टीम की बुलंदियों की पटकथा लिख दी है. अगले साल यानी 2017 में भी भारतीय क्रिकेट की तूती बोलती रहेगी और इस प्रयास में वैसे तो सभी खिलाड़ियों का योगदान होगा लेकिन अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर ये पांच ऐसे क्रिकेटर हैं जिनकी बुलंदियों के चर्चे होंगे.

इस पांच सितारा टीम की कमान भी इस वक्त विश्व के सबसे चर्चित क्रिकेटर विराट कोहली के हाथों में होगा और साथ होंगे इस वक्त दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन तो गेंदबाजी की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज रविंद्र जडेजा यहां भी उनका साथ निभाएंगे. इन तीन नामों के अलावा और भी कई बड़े नाम हैं जो 2017 में अपने क्रिकेट हुनर से इतिहास लिखेंगे लेकिन मुंबई में तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर और बतौर ओपनर पारी की शुरुआत से लेकर अंत तक नॉट आउट रहते हुए सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ने वाले समित गोहेल इसके अन्य दो सदस्य होंगे.

Advertisement

विराट कोहली
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और वर्तमान टीम में सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट कोहली एक बार फिर 2017 में अपना वर्चस्व बनाना जारी रखेंगे. 2016 के कैलेंडर साल में विराट ने टीम की हर जीत में योगदान दिया. टेस्ट क्रिकेट में 75.94 की औसत और चार शतकों की बदौलत 1215 रन बनाए तो 10 वनडे में तीन शतक और 81 की औसत से 648 रन. 92 की औसत से 15 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 642 रन के साथ ही आईपीएल में 87.18 की औसत और 153.93 के स्ट्राइक रेट के साथ 959 रन, इसमें चार शतक शामिल.

ये विराट का 2016 में लगातार बल्ले से रहा प्रदर्शन है तो बतौर कप्तान वो भले ही अपनी बंगलुरु टीम को आईपीएल नहीं दिला सके लेकिन टीम इंडिया को टेस्ट में बेस्ट बना दिया. धोनी के बाद दूसरी बार टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में टॉप रैंकिंग टीम बनी और लगातार 18 टेस्ट मैचों में अपराजित भी.

साल 2017 की शुरुआत भी वनडे क्रिकेट से हो रही है. फर्क इतना है कि टीम इंडिया अपनी धरती पर अंग्रेजों से लोहा लेगी जबकि पिछले साल वो कंगारुओं से उन्हीं की धरती पर 1-4 से हारे थे. इसके बाद बांग्लादेश से एक टेस्ट और फिर कंगारुओं के साथ मुकाबला विराट को भारत में ही करना है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विराट को अपनी विश्व एकादश का कप्तान नियुक्त किया है और उस टीम में अपनी टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को रखा है तो इतना तो तय है कि वो स्मिथ के मुकाबले विराट को बेहतर कप्तान मानते हैं. विराट अपनी कप्तानी में जिन दो टेस्ट मैचों को गंवा चुके हैं उनमें से एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था और स्टीव स्मिथ से उनकी हुई तकरार तो जगजाहिर है. यानी जब कंगारु भारत आएंगे तो विराट न केवल बतौर बल्लेबाज बल्कि एक कप्तान के रूप में भी अपना जलवा बिखेरेगें यह सौ फीसदी संभावित है.

Advertisement

रविचंद्रन अश्विन
30 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन ने इस साल 12 टेस्ट मैचों में 43.71 की औसत से 612 रन बनाए तो 12 टेस्ट में 23.90 की औसत से दुनिया के किसी भी गेंदबाज से ज्यादा 72 विकेट लिए. उन्होंने लगातार दूसरे साल एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा किया है. केवल 44 टेस्ट में उनके विकेटों की संख्या 248 पर पहुंच गई है और 2017 में उनका सबसे तेज 250 विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज बनना तय है. 2016 में वो केवल दो वनडे मैच खेल सके लेकिन टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में वो (17 मैच में 23 विकेट लेकर) साल 2016 में दूसरे स्थान पर रहे. भारत की जीत में जितना योगदान कप्तान विराट कोहली का है रविचंद्रन अश्विन का उससे कम नहीं. 2017 में भारतीय टीम की सफलता बहुत हद तक अश्विन की सफलता पर भी निर्भर है.

रविंद्र जडेजा
टीम इंडिया की 2016 में अपने घरेलू मैदानों पर सफलता का श्रेय कप्तान कोहली और फिरकी के फन के माहिर अश्विन के अलावा रविंद्र जडेजा को भी जाता है जिन्होंने इस साल 24.56 की औसत से 43 विकेट लिए और भारत के स्वर्णिम फिरकी युग की याद दिला दी. जडेजा ने मुंबई टेस्ट में आधी इंग्लिश टीम का सफाया कर न केवल अश्विन के जोड़ीदार के रूप में खुद को स्थापित किया बल्कि आईसीसी रैंकिंग में भी दूसरे स्थान पर जा पहुंचे. साल 2017 में भारत को अपनी ही धरती पर शुरुआती पांच टेस्ट खेलने हैं और जडेजा का सफल होना टीम इंडिया की सफलता के लिए उतना ही जरूरी है जितना अश्विन का. इसके साथ ही घरेलू क्रिकेट में भी उनके प्रदर्शन पर नजर रहेगी क्योंकि 2015 में दलीप ट्रॉफी डेनाइट टूर्नामेंट के फाइनल में वो 10 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने का कारनामा कर चुके हैं.

Advertisement

करुण नायर
घरेलू स्तर पर कर्नाटक की टीम के लिए खेलने वाले करुण नायर ने चेन्नई टेस्ट में अपने करियर के पहले शतक के तौर पर तिहरा शतक (नाबाद 303) लगाने वाले पहले भारतीय बनने का रिकॉर्ड बनाया है. वो अपने करियर की महज तीसरी टेस्ट पारी में तिहरा शतक जमाने वाले भी दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. नायर प्रथम श्रेणी मैचों में भी 55.01 की औसत और नौ शतकों की मदद से 3191 रन बना चुके हैं. 2015 के मार्च में ये करुण ही थे जिन्होंने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में तिहरा शतक लगाकर 68 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था.

करुण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके हैं. इस साल उन्हें चार करोड़ रुपये में खरीदा गया और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने बखूबी अपनी कीमत अदा की और महत्वपूर्ण रन जोड़े.

समित भानुभाई गोहेल
गुजरात के 26 वर्षीय समित भानुभाई गोहेल ने अर्धशतक के साथ अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. इस साल नाबाद तिहरा शतक (359) जड़ने से पहले वो उत्तर प्रदेश (60 और 50), मध्य प्रदेश (34, 104) और मुंबई (87, 18) के खिलाफ रणजी में अच्छी पारी खेल चुके थे. ओडिशा के खिलाफ जयपुर में खेली गई इस यादगार पारी के दौरान गोहेल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की दूसरी पारी का (सर डॉन ब्रैडमैन के बाद) दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. यह रणजी ट्रॉफी की दूसरी पारी में विजय हजारे (309) और चेतेश्वर पुजारा (352) के बाद केवल तीसरा सबसे बड़ा तो बीबी निंबालकर (नाबाद 443), संजय मांजरेकर (377), एमवी श्रीधर (366) के बाद ओवरऑल (विजय मर्चेंट के साथ संयुक्त रूप से) चौथा सबसे बड़ा स्कोर भी है.

Advertisement

भारतीय टीम में तो गोहेल की एंट्री अभी 2017 में प्रथम श्रेणी में उनके बल्ले के प्रदर्शन पर निर्भर है. हां तिहरे शतक के प्रदर्शन से विराट कोहली, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली सरीखे दिग्गजों की उस पर नजर जरूर टिक जरूर गई है.

कई नाम और भी हैं
ऐसा नहीं है कि भारतीय क्रिकेट के केवल इन पांच धुरंधरों से ही प्रदर्शन की उम्मीदे हैं. टीम का प्रत्येक सदस्य किसी भी मैच और पारी के दौरान अपने प्रदर्शन से कभी भी चमत्कृत कर सकता है क्योंकि इस टीम में एक से बढ़कर एक नायाब खिलाड़ी हैं.

उदाहरण के तौर पर जसप्रीत बुमराह और लोकेश राहुल को लें. बुमराह की अब तक टेस्ट क्रिकेट में एंट्री नहीं हो सकी है लेकिन वनडे में 17 विकेट और टी20 में तो वो साल 2016 के सर्वाधिक विकेट (28) लेने वाले गेंदबाज रहे. वहीं लोकेश राहुल ने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय शतक लगा कर क्रिकेट के बड़े मंच पर एक नये स्टार के जन्म की घोषणा कर दी है. जिस चेन्नई टेस्ट में करुण नायर ने तिहरा शतक जड़ा उसमें राहुल ने भी शतक जमाया और अपने कर्नाटक टीम के साथी के साथ चौथे विकेट के लिए 161 रनों की साझेदारी भी की. 2017 की जून में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलना है लिहाजा जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट पर सभी की नज़र रहेगी.

Advertisement

यहां एक बात बताना और भी जरूरी है कि करुण नायर और जयंत यादव जैसे खिलाड़ी जो आज राष्ट्रीय टीम में खेल रहे हैं उनके राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में अंडर 19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ का भी खासा योगदान है. 2017 में राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और विराट कोहली की तिकड़ी क्या गुल खिलाएगी यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा. फिलहाल यह कहना मुश्किल नहीं है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है.

Advertisement
Advertisement