scorecardresearch
 

IPL 2024, MI Vs SRH Score: एक मैच में दो बार टूटा 'फास्टेस्ट फिफ्टी' का रिकॉर्ड... हेड-अभिषेक के बाद आया क्लासेन का तूफान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में बुधवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में आईपीएल इतिहास का सबसे रिकॉर्ड बना. साथ ही दो बार फास्टेस्ट फिफ्टी का रिकॉर्ड भी टूटा. इस मुकाबले में सनराइजर्स के लिए हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने तूफानी पारियां खेलीं.

Advertisement
X
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार प्लेयर अभिषेक शर्मा. (@IPL)
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार प्लेयर अभिषेक शर्मा. (@IPL)

IPL 2024, MI Vs SRH Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार (27 मार्च) को एक ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जो अब इतिहास में दर्ज हो गया है. इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए IPL इतिहास का सबसे बड़ा 277 रनों का स्कोर बनाया. 

इस पारी में सबसे पहले ट्रेविस हेड की आंधी आई, जिन्होंने 18 गेंदों पर इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी जड़ दी. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज आंद्रे रसेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने हैदराबाद के खिलाफ ही 20 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी.

इस तरह एक ही मैच में दो बार टूटा रिकॉर्ड

इस उपलब्धि के बाद इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे ट्रेविस हेड 24 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अभिषेक शर्मा का बल्ला चला और उन्होंने कुछ ही मिनट में हेड का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ी. इस तरह उन्होंने मैच में 23 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली. इस तरह एक ही मैच में दो बार टूटा इस सीजन में 'फास्टेस्ट फिफ्टी' का रिकॉर्ड. हेड और अभिषेक के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का बल्ला जमकर चला.

Advertisement

बता दें कि ओवरऑल IPL में सबसे तेज फिफ्टी (13 गेंदों में) का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते हुए 11 मई 2023 को KKR के खिलाफ यह पारी खेली थी. अभिषेक इस लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.

पारी में अभिषेक का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा

आखिर में हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंदों पर नाबाद 80 और एडेन मार्करम ने 42 रनों की आतिशी पारी खेलकर टीम को ऐतिहासिक स्कोर तक पहुंचाया. क्लासेन ने अपनी पारी में 7 छक्के और 4 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 235.29 का रहा. जबकि अभिषेक का स्ट्राइक रेट 273.91 और हेड का स्ट्राइक रेट 258.33 रहा था.

मैच में ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, क्वेना मफाका और जसप्रीत बुमराह.

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय और जयदेव उनादकट.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement