टीम इंडिया के 'फैब फोर' सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को बीसीसीआई की ओर से वन-टाइम बेनेफिट के तौर पर डेढ़ करोड़ रुपये दिए जाएंगे. बीसीसीआई की वित्त समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया. गौरतलब है यह चारों ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं.
वित्त समिति ने इस पर भी गौर किया कि महिला क्रिकेटरों को नजरअंदाज किया जा रहा है और समिति ने उनके लिए भी ग्रेड भुगतान प्रणाली शुरू करने का फैसला किया.'
सूत्र ने कहा, 'मिताली राज, झूलन गोस्वामी जैसी खिलाड़ियों को ग्रेड प्रणाली के तहत लाया जाएगा. वित्त समिति की अगली बैठक तक हम पूरा कार्यक्रम तैयार कर लेंगे कि यह ग्रेड प्रणाली कैसे काम करेगी. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट खेलने वाले जूनियर और ए टीम के क्रिकेटरों को भी अधिक धनराशि दी जाएगी.' उन्होंने कहा, 'इससे पहले अंडर-16 लड़कों को मैच के लिए प्रतिदिन 500 रुपये मिलते थे जिसे वित्त समिति की योजना बढ़ाकर 1000 रुपये करना है. इसी तरह से अंडर-23 टीमों के लिए 1000 रुपये के बजाय 2500 रुपये प्रतिदिन करने की योजना है.'
ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में हुई इस मीटिंग में चेन्नई सुपर किंग्स के पांच लाख रुपये के वैलुएशन का मुद्दा भी उठाया गया. सिंधिया ने इस दौरान पूछा कि इससे बीसीसीआई को कितना नुकसान हुआ. उन्हें बताया गया कि बीसीसीआई की लीगल सेल इस मामले को देख रही है.