scorecardresearch
 

कोरोना इफेक्ट: PSL छोड़ स्वदेश लौटेंगे इंग्लैंड के क्रिकेटर

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएसएल में भाग ले रहे इंग्लैंड के क्रिकेटर चिंतित हैं और वे तुरंत स्वदेश रवाना होंगे.

Advertisement
X
Mooen Ali: PSL 2020 for Multan Sultans.
Mooen Ali: PSL 2020 for Multan Sultans.

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में भाग ले रहे इंग्लैंड के क्रिकेटर चिंतित हैं और वे तुरंत स्वदेश रवाना होंगे. मोईन अली, जेम्स विन्स, समित पटेल, लियाम डॉसन, एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, क्रिस जोर्डन, जेसन रॉय, टाइमल मिल्स और टॉम बैंटन जैसे इंग्लैंड खिलाड़ी पीएसएल में खेल रहे हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारी ने कहा, ‘हर खिलाड़ी के पास लौटने का अधिकार है, अगर वह ऐसा चाहता है. इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों ने अपनी फ्रेंचाइजी को सूचित कर दिया है कि वे कोरोना वायरस को लेकर उत्पन्न हुए मौजूदा हालात के कारण स्वदेश लौटना चाहते हैं.’

IPL 15 अप्रैल तक टला, कोरोना वायरस के खतरे के बीच BCCI का फैसला

इससे पहले पीसीबी ने पीएसएल के बचे हुए मैचों को खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया. एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने पुष्टि की कि इंग्लैंड के खिलाड़ी तुंरत स्वदेश लौटना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘हम नहीं जानते कि ऐसा कब होगा क्योंकि पीसीबी इस मामले को देख रही है लेकिन हां, वे स्वदेश लौट रहे हैं.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement