England vs Australia:ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. गुरुवार को दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक कंगारू टीम ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 343 रन बना लिए थे और उसकी कुल बढ़त 196 रनों की हो चुकी है. ट्रेविस हेड 112 और मिचेल स्टार्क 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
अपनी नाबाद शतकीय पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 85 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जो एशेज के 139 साल के इतिहास में तीसरा सबसे तेज सैकड़ा है.
हेड ने क्रिस वोक्स की गेंद पर अपनी पारी का 12वां चौका लगाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा और एशेज का पहला शतक पूरा किया. हेड ने अपनी पारी में अबतक 95 गेंदों का सामना किया है, जिसमें 12 चौकों के अलावा दो छक्के भी शामिल हैं.
बॉथम को पछाड़ तीसरे नंबर पर पहुंचे
एशेज में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के ही एडम गिलक्रिस्ट के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने 2006 में पर्थ में केवल 57 गेंदों पर शतक पूरा कर दिया था. यह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी है. एशेज में गिलक्रिस्ट के बाद इंग्लैंड के गिलबर्ट जैसप का नंबर आता है, जिन्होंने 1902 में ओवल में 76 गेंदों पर शतक लगाकर अपनी टीम को एक विकेट से रोमांचक जीत दिलाई थी.
हेड अब इस सूची में तीसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं, जिसमें अगला नाम इयान बॉथम का दर्ज है. बॉथम ने 1981 में मैनचेस्टर में 86 गेंदों पर सैकड़ा जड़ा था.
अब तक ऐसा रहा ये मुकाबला
टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी महज 147 रनों पर सिमट गई थी. जोस बटलर ने 39 और ओली पोप ने 35 रनों का योगदान दिया था. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए थे. जवाब में डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए 156 रन जोड़कर कंगारू टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. वॉर्नर महज छह रनों से शतक से चूक गए, वहीं लाबुशेन ने 74 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड ने 29 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट चटकाकर वापसी की कोशिश की, लेकिन हेड ने ताबड़तोड़ शतक जड़कर अंग्रेजों की उम्मीदें तोड़ दीं.