England vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज सीरीज में शानदार आगाज किया है. शनिवार को ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन कंगारूओं ने इंग्लैंड को नौ विकेट से मात दे दी. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 16 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा.
मुकाबले के चौथे दिन दिलचस्प वाकया देखने को मिला. दरअसल में, इंग्लैंड के प्रशंसक 'बार्मी आर्मी' के एक सदस्य ने बाउंड्री लाइन पर खड़े ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड से उनके ही फोटो पर ऑटोग्राफ की गुजारिश की. तेज गेंदबाज ने तुरंत फैन की डिमांड तो पूरी कर दी, लेकिन इस दौरान उनसे एक बड़ी गलती हो गई.
जोश हेजलवुड ने अपनी जिस तस्वीर पर ऑटोग्राफ दिया, उस पर लिखा था, ‘मैं जोश हेजलवुड ये कसम खाता हूं कि मुझे पता था कि वो एक सैंडपेपर था.' बार्मी आर्मी ने इस ऑटोग्राफ को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जोश हेडलवुड ने अभी तुरंत बाउंड्री के पास ये साइन किया है, हम ये बात जानते थे.'
हेजलवुड साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. उस टेस्ट मैच में कैमरन बैनक्रॉफ्ट को सैंडपेपर का उपयोग करके गेंद से छेड़छाड़ करने की कोशिश करते हुए कैमरे पर लाइव पकड़ा गया था. सैंडपेपर कांड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की छवि को काफी नुकसान पहुंचाया. जिसके चलते सीए ने स्मिथ और वॉर्नर को एक साल के लिए बैन कर दिया गया था, वहीं बेनक्राफ्ट को नौ महीने की सजा सुनाई गई थी.
इस साल कैमरन बेनक्रॉफ्ट ने खुलासा किया था कि स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के बाकी गेंदबाजों को सैंडपेपर कांड की पूरी जानकारी थी. केपटाउन टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण में मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल मार्श और स्पिनर नाथन लियोन शामिल थे.