Australia vs England Ashes: इंग्लैंड के लिए एशेज सीरीज की शुरुआत काफी निराशाजनक रही और उसे नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब इंग्लिश टीम गुरुवार से एडिलेड में शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट के जरिए पलटवार करना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया को मात देने के लिए इंग्लिश टीम दूसरे टेस्ट में अपने दो सबसे अनुभवी गेंदबाजों को एकादश में शामिल कर सकती है.
जिमी एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ये दो अनुभवी बॉलर्स हैं, जो पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. जहां एंडरसन को अपने वर्कलोड मैनेज करने करने के लिए गाबा टेस्ट से बाहर रखा गया था. वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड के ऊपर स्पिन गेंदबाज जैक लीच को तवज्जो मिली थी. अब इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने पुष्टि की है कि दोनों गेंदबाज एडिलेड टेस्ट में खेलते दिखाई दे सकते हैं.
सिल्वरवुड ने रविवार को कहा, 'जिमी फिट होंगे और स्टुअर्ट दूसरा टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं. खिलाड़ी पहले से ही पर्दे के पीछे गुलाबी गेंद से प्रशिक्षण ले रहे हैं. हमारे पास गुणवत्तापूर्ण गेंदबाजों का एक बहुत ही कुशल सेट है. हमारे पास प्रतिभा है और हमारे पास अभी भी दो सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. मैंने अभी तक किसी को नहीं बताया है कि वे दोनों खेलने जा रहे हैं.'
पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने एकादश में ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, बेन स्टोक्स और स्पिनर जैक लीच जैसे गेंदबाजों को जगह दी थी. जैक लीच के 13 ओवरों में 102 रन देकर एक विकेट लेने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड पर इस स्पिनर को खिलाने के फैसले की काफी आलोचना हुई.
इसे लेकर सिल्वरवुड ने कहा, 'जाहिर तौर पर वह नहीं खेलने से निराश थे लेकिन उन्हें यह बात पता है कि यह एक लंबी श्रृंखला है. हमने किसी भी फैसले से पहले स्टुअर्ट के साथ अच्छी बातचीत की थी और वह इसे लेकर शत्-प्रतिशत सहमत थे.'
सिल्वरवुड ने कहा, 'जिस चीज से सबसे ज्यादा दुख होता है वह है टेस्ट चैंपियनशिप अंक क्योंकि हम फाइनल में पहुंचने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. यह कुछ समय बाद हमारा पहला टेस्ट था. साथ ही हमलोग वह वार्म-अप मुकाबला भी नहीं खेल सके. इसलिए प्लेयर्स को हर समय इधर-उधर घूमने की आदत नहीं थी और वहां गर्मी भी थी. यह ऐसी चीज है जिसके बारे में हम बात करेंगे.'