scorecardresearch
 

England Tour of India 2024: भारत-इंग्लैंड के बीच पहले भी खत्म हुआ 2 दिन में टेस्ट, कोहली की कप्तानी में हुआ था कमाल

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले भी टेस्ट मैच मैच 2 दिन के अंदर खत्म हो चुका है. तब यह टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला गया था. उस मैच में अक्षर पटेल ने घातक गेंदबाजी की थी. अक्षर हैदराबाद में खेले जा रहे रहे पहले टेस्ट मैच में भी हैं.

Advertisement
X
Virat Kohli Axar Patel in 2021 Test vs England
Virat Kohli Axar Patel in 2021 Test vs England

India vs England Shortest Test Ever: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबलों के इत‍िहास को खंगाला जाए, तो सामने आता है कि दोनों ही टीमों के बीच पहले भी टेस्ट मैच महज दो दिन के अंदर खत्म हो चुका है. इस बात को जुमा-जुमा कुछ साल ही हुए हैं. तब भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 2 दिन के अंदर मसलकर रख दिया था. उस मैच में अक्षर पटेल 'प्लेयर ऑफ द मैच' थे. अक्षर ने तब कात‍िलाना गेंदबाजी करते हुए पूरे मैच में 11 विकेट हास‍िल किए थे. 

Advertisement

अक्षर पटेल ने तब पहली पारी में 6/38 का बॉल‍िंग स्पेल किया और दूसरी पारी में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की. दूसरी पारी में अक्षर ने 32 रन देकर 5 व‍िकेट झटके थे. यह टेस्ट मैच अहमदाबाद में साल 2021 में खेला गया था. टेस्ट मैच 24 फरवरी को शुरू हुआ और 25 फरवरी को खत्म हो गया. 

उस मैच में इंग्लैंड के तत्कालीन कप्तान जो रूट ने टॉस जीता और तब टीम इंडिया के सामने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दो दिन में खत्म हुए इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कमान तब विराट कोहली संभाल रहे थे. 

इंग्लैंड पहली पारी में 112 पर ऑलआउट 

इंग्लैंड की पारी तब पहली पारी उस टेस्ट मैच में पहली पारी में महज 48.4 ओवर्स में 112 रनों सिमट गई. पूरी इंग्लैंड की टीम महज 204 मिनट ही बल्लेबाजी कर पाई थी. ओपनर बल्लेबाज जैक क्राउली 51 रनों के साथ टॉप स्कोरर थे. अक्षर पटेल ने तब पहली पारी में 6 और रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने तीन विकेट लिए, वहीं ईशांत शर्मा को एक सफलता मिली. 

इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज की स्पेशल कवरेज 

Advertisement
Virat
व‍िराट कोहली 2021 के टेस्ट के दौरान (Getty)

भारतीय टीम 145 रनों पर आउट, रूट ने जड़ा था 'पंजा'

भारतीय टीम भी पहली पारी में कुछ खास नहीं रही और महज 145 रनों पर लुढ़क गई. रोहित शर्मा ने तब सर्वाध‍िक 66 रन बनाए. विराट कोहली ने 27 रनों का योगदान दिया था. पहली पारी में तब इंग्लैंड के तत्कालीन कप्तान रूट ने 5 विकेट लिए थे. वहीं स्प‍िनर जैक लीच को 4 विकेट मिले थे. 

दूसरी पारी में इंग्लैंड का हुआ बुरा हाल, 81 रन पर हुई आउट 

दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 30.4 ओवर्स में 81 रनों पर आउट हो गई. अक्षर पटेल का जादू दूसरी पारी में चला था, उन्होंने 5 विकेट झटके थे. वहीं रव‍िचंद्रन अश्व‍िन को 4 और वॉश‍िंगटन सुंदर को 1 सफलता मिली थी. इसके बाद भारत ने 49 रनों का टारगेट महज 7.4 ओवर्स में हास‍िल कर लिया था. 

2018 में अफगान‍िस्तान को 2 दिन में टीम इंडिया ने हराया 

साल 2018 में भी टीम इंडिया ने अफगान‍िस्तान को 2 दिनों में (14 जून को शुरू, 15 जून को खत्म) टेस्ट मैच में निपटा दिया था. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए तब 474 रन बनाए थे. इसके बाद अफगानी टीम पहली पारी में 109 रन बना सकी,  फ‍िर टीम इंडिया ने फॉलोऑन दिया. इसके बाद दूसरी पारी में भी अफगानी टीम 103 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारत ने वो मैच 262 रनों से जीता था. 

Advertisement

इस साल की शुरुआत में दक्ष‍िण अफ्रीका को भी 2 दिन में निपटाया 

भारत ने इस साल की शुरुआत में खेले गए टेस्ट मैच में भी साउथ अफ्रीका को 2 दिनों में (3-4 जनवरी) में निपटा दिया था. केपटाउन में हुए इस टेस्ट मैच में 107 ओवरों में ही नतीजा निकल आया था. कुल मिलाकर इस पूरे मैच में तो दोनों ही टीम के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे थे. 

सबसे कम गेंदों में पूरा हुआ टेस्ट मैच (फेंकी गईं गेंदों के अनुसार) 

642 गेंदें- साउथ अफ्रीका vs भारत, केप टाउन, 2024 
656 गेंदें- ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका, मेलबर्न, 1932 
672 गेंदें- वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, 1935 
788 गेंदें- इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर, 1888
 792 गेंदें- इंग्लैंडvs ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 1888 

Live TV

Advertisement
Advertisement