scorecardresearch
 

ढाका में आतंकी हमले से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बांग्लादेश दौरे पर लटकी तलवार

इंग्लैंड के शीर्ष क्रिकेट अधिकारियों ने शनिवार को संकेत दिए कि बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले में 20 विदेशियों की हत्या के बाद वे देश का दौरा रद्द करने पर विचार कर रहे हैं.

Advertisement
X

इंग्लैंड के शीर्ष क्रिकेट अधिकारियों ने शनिवार को संकेत दिए कि बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले में 20 विदेशियों की हत्या के बाद वे देश का दौरा रद्द करने पर विचार कर रहे हैं.

सितंबर में इंग्लैंड की टीम का बांग्लादेश दौरा
दरअसल इंग्लैंड को एक महीने के दौरे के लिए 30 सितंबर को बांग्लादेश पहुंचना है और इस दौरे पर 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. लेकिन इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के एक प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि अगर उन्हें या ब्रिटिश सरकार को टीम की रवानगी के समय लगता है कि बांग्लादेश में स्थिति असुरक्षित है तो वे दौरा रद्द करने के लिए तैयार हैं.

गौरतलब है कि आतंकियों ने शुक्रवार को ढाका के एक रेस्टोरेंट में हमला कर 20 विदेशियों की हत्या कर दी, जवाबी कार्रवाई में बांग्लादेश कमांडोज ने 6 हमलावरों को मार गिराया. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने ली है.

Advertisement
Advertisement