scorecardresearch
 

IND vs ENG Test: इतिहास में पहली बार, कैमरा लगाकर टेस्ट मैच खेलेगा कोई प्लेयर, ICC-ECB भी राजी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अपने ही घर में टीम इंडिया के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच खेलना है. यह मैच एक जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा...

Advertisement
X
Short leg fielding in Test (File Photo)
Short leg fielding in Test (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट
  • मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 का ऐलान

क्रिकेट इतिहास में एक बार फिर नया एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है. टेस्ट मैच में पहली बार कोई प्लेयर फील्डिंग के दौरान हेलमेट में कैमरा लगाकार मैदान में उतरेगा. यह एक्सपेरिमेंट इंडिया और इंग्लैंड के बीच एक जुलाई से होने वाले एजबेस्टन टेस्ट मैच में होगा.

दरअसल, स्काई स्पोर्ट्स यह नई डिवाइस लॉन्च करने जा रहा है. ऐसा क्रिकेट कवरेज के लिए किया जा रहा है. टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट मैच में यह कैमरा इंग्लिश प्लेयर ओली पोप अपने हेलमेट में लगाकर फील्डिंग करते दिखाई देंगे.

क्या इस कैमरे में आवाज रिकॉर्ड होगी?

ओली पोप यह कैमरा तभी लगाएंगे, जब वह शॉर्ट लेग में फील्डिंग करते दिखाई देंगे. इस नई पहल के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भी मान्यता दे दी है.

हालांकि इस कैमरे में कोई आवाज रिकॉर्ड नहीं हो सकेगी. ऐसे में खिलाड़ी आपस में क्या बात करते हैं, इसका पता नहीं चल सकेगा. हालांकि आवाज के लिए पहले से ही स्टंप माइक का इस्तेमाल किया जाता रहा है.

पहले भी इस तकनीक का इस्तेमाल हुआ

Advertisement

बता दें कि इससे पहले स्काई स्पोर्ट्स ने इस नई तकनीक का इस्तेमाल पिछले साल हुए 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट के पहले सीजन में किया था. तब ट्रेंट रॉकेट्स टीम के विकेटकीपर टॉम मूरेस कैमरा लगाकर खेले थे. तब इस तकनीक का शानदार नजारा देखने को मिला था. खासकर तब, जब बल्लेबाज के बैट से बॉल एज लेकर विकेटकीपर के पास आती है.

इंग्लैंड की प्लेइंग-11 घोषित

बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 घोषित कर दी गई है. इसमें ओली पोप को जगह मिली है. इनके अलावा इंग्लिश टीम में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और विकेटकीपर सैम बिलिंग्स की वापसी हुई है.

टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11

एलेक्स लीस, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पोट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और जेम्स एंडरसन.

 

Advertisement
Advertisement