Ellyse Perry, MIW Vs RCBW Match in WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 सीजन में मंगलवार (12 मार्च) को मुंबई इंडियंस (MIW) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCBW) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी का कहर देखने को मिला. इस मैच में आरसीबी ने 7 विकेट से जीत दर्ज की.
फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर एलिस पेरी ने इससे पहले वाले मुकाबले में बल्ले से धमाल मचाया था. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 32 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली थी. मगर अब मुंबई के खिलाफ एलिस पेरी ने अपनी गेंदबाजी से तूफान मचाया है.
एलिस पेरी ने रचा इतिहास, तोड़ा मरिजनने का रिकॉर्ड
एलिस पेरी ने मुकाबले में 4 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट झटके. इसी के साथ उन्होंने WPL में इतिहास रच दिया है. पेरी WPL में बेस्ट प्रदर्शन करने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीकन गेंदबाज मरिजनने कप्प (Marizanne Kapp) का रिकॉर्ड तोड़ा है.
उन्होंने WPL के पिछले सीजन के ओपनिंग मुकाबले में 15 रन देकर 5 विकेट झटके थे. मरिजनने ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए गुजरात जायंट्स के खिलाफ यह प्रदर्शन किया था. इससे पहले WPL में सिर्फ 3 ही प्लेयर 4-4 विकेट ले सके हैं.
बता दें कि अपनी इस गेंदबाजी के दौरान एलिस पेरी को शुरुआती 9 गेंदों पर कोई विकेट नहीं मिला था. मगर इसके बाद उन्होंने अपना कहर बरपाना शुरू किया और अगली 15 गेंदों पर 6 विकेट झटक लिए.
बेंगलुरु टीम ने मैच में 8 गेंदबाजों को आजमाया
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी मुंबई की टीम एलिस पेरी के कहर के आगे पूरी तरह बेबस नजर आई. इसके साथ ही पूरी मुंबई टीम 19 ओवर में 113 रनों पर ही सिमट गई. मुंबई के लिए सजीवन सजना ने सबसे ज्यादा 30 और हीली मैथ्यूज ने 26 रन बनाए.
जबकि बेंगलुरु टीम ने इस दौरान 8 गेंदबाजों को आजमाया, इसमें पेरी ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके. जबकि सोफी मोलिनेक्स, सोफी डेवाइन, आशा सोभना और श्रेयंका पाटिल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
एलिस पेरी ने बल्लेबाजी में भी मचाया धमाल
114 रनों के टारगेट के जवाब में आरसीबी ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी ने 15 ओवर में 3 विकेट गंवाकर यह मैच अपने नाम किया. गेंदबाजी के बाद एलिस पेरी ने एक बार फिर बल्लेबाजी में धमाल मचाया. उन्होंने 38 गेंदों पर नाबाद 40 रनों की पारी खेली.
दिल्ली कैपिटल्स डायरेक्ट फाइनल में पहुंची
इस नतीजे के साथ ही प्लेऑफ की सभी 3 टीमें तय हो गई हैं. टेबल में टॉप करने के कारण दिल्ली कैपिटल्स को डायरेक्ट फाइनल में एंट्री मिली है. जबकि दूसरे नंबर की टीम मुंबई का प्लेऑफ मुकाबला तीसरे नंबर की टीम बेंगलुरु से होगा. यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में दिल्ली से भिड़ेगी.