scorecardresearch
 

श्रीकांत के मुताबिक ईडन गार्डन क्रिकेट खेलने के लिए दुनिया का सबसे शानदार मैदान है

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कृष्णामचारी श्रीकांत के मुताबिक ईडन गार्डन्स पूरी दुनिया में क्रिकेट खेलने की सबसे शानदार जगह है.

Advertisement
X
कृष्णामचारी श्रीकांत (फाइल फोटो)
कृष्णामचारी श्रीकांत (फाइल फोटो)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कृष्णामचारी श्रीकांत के मुताबिक ईडन गार्डन्स पूरी दुनिया में क्रिकेट खेलने की सबसे शानदार जगह है.

ईडन है दुनिया की सबसे शानदार जगह
बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान श्रीकांत ने कहा, 'क्रिकेट खेलने के लिए ईडन दुनिया की सबसे शानदार जगह है. इस मैदान को लेकर मेरी कुछ बेहद खूबसूरत स्मृतियां हैं और यहां वापस आना हर बार खास होता है.' श्रीकांत ने आगे कहा, 'इतने युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को पुरस्कार लेते देखना सच में बेहद सुखद है.'

गांगुली भी थे मौजूद
आपको बता दें कि श्रीकांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आए थे. उनके साथ ही बंगाल टाइगर सौरव गांगुली भी इस समारोह में उपस्थित थे.. श्रीकांत ने उम्मीद जताई की पुरस्कार पाने वाले ये युवा खिलाड़ी भविष्य में सौरव गांगुली की तरह भारतीय टीम का नेतृत्व संभालेंगे. श्रीकांत ने कहा, 'गांगुली भारतीय टीम के कुछ महान कप्तानों में से हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि आज यहां पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों में से कुछ गांगुली के नक्शेकदम पर चलेंगे और भविष्य में भारत का नेतृत्व करेंगे.'

Advertisement

-इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement