scorecardresearch
 

IPL सट्टेबाजी: ED ने दिल्ली, मुंबई से तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को आईपीएल मैचों में कथित सट्टेबाजी के मामलों में मनी लॉड्रिंग से जुड़ी जांच में मुंबई और दिल्ली से तीन संदिग्ध सटोरियों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तारियां एजेंसी के अहमदाबाद क्षेत्रीय कार्यालय से की गई हैं. इससे पहले मंगलवार को विभिन्न शहरों में छापे मारे गए थे.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को आईपीएल मैचों में कथित सट्टेबाजी के मामलों में मनी लॉड्रिंग से जुड़ी जांच में मुंबई और दिल्ली से तीन संदिग्ध सटोरियों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तारियां एजेंसी के अहमदाबाद क्षेत्रीय कार्यालय से की गई हैं. इससे पहले मंगलवार को विभिन्न शहरों में छापे मारे गए थे.

सूत्रों के मुताबिक, ‘गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में दिल्ली के अमन कपूर और आशीष ग्रोवर और मुंबई का परेश भाटिया शामिल है. उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर अहमदाबाद भेजा गया है. उन्हें धनशोधन रोकथाम कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है. भाटिया को विशेष अदालत में पेश किया गया जिसने उसे पांच दिन के लिये ईडी की हिरासत में भेज दिया.

इन ठिकानों पर मारे गए छापे
एजेंसी की अहमदाबाद इकाई ने संदिग्ध सटोरियों और उनके साथियों के दिल्ली, मुंबई, नागपुर और भोपाल स्थित विभिन्न ठिकानों पर मंगलवार को छापे मारे थे. मुंबई में भाटिया के घर पर छापा मारा गया. दिल्ली में गुप्ता, कपूर और ग्रोवर के घर पर छापे मारे गए.

सूत्रों के अनुसार ये लोग कथित तौर पर रितेश बंसल नामक एक व्यक्ति के साथ काम कर रहे थे जिसे मई में ईडी की इसी इकाई ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था. ये संदिग्ध विदेशी वेबसाइट के जरिए भी कथित तौर पर सट्टा लगाते थे. गुरुवार नागपुर में ईडी अधिकारियों ने संजय अग्रवाल उर्फ छोटू नागपुर नामक एक व्यक्ति के परिसरों में भी छापे मारे थे.

Advertisement

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement