टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल लॉकडाउन में डांस सीख रहे हैं. वहीं, चहल के स्पिन जोड़ीदार कुलदीप यादव एक से बढ़कर एक पेंटिंग बना रहे हैं. चहल और कुलदीप ने क्रिकेट के मेगा इवेंट E- Salaam Cricket 2020 में बताया कि लॉकडाउन में वह किस तरह अपना समय बिता रहे हैं.
युजवेंद्र चहल ने बताया, 'मैं अपनी फिटनेस पर बहुत काम कर रहा हूं. लॉकडाउन में मैं डांस सीख रहा हूं, इससे वर्कआउट भी होता है.' चहल ने बताया कि लॉकडाउन में वह खाली समय में चेस खेलते हैं. वहीं, कुलदीप यादव लॉकडाउन में पेंटिंग बना रहे हैं.
कुलदीप और चहल ने माना- इस बार भारत का है टी-20 वर्ल्ड कप, क्रिकेट के लिए हर कोई बेताब
कुलदीप के मुताबिक एक पेंटिंग बनाने में 5-6 घंटे लगते हैं और इस पर काफी ध्यान देना पड़ता हैं. कुलदीप यादव ने कहा कि मैं वाटर कलर्स से पेंटिंग बनाता हूं, जिसमें मुझे बहुत समय लगता है. इसके अलावा कुलदीप ने कहा कि इस लॉकडाउन में उन्होंने काफी नई चीजें सीखी हैं. वो अपने आस-पास के लोगों के साथ काफी पहेली पूछते हैं और उन्हें सुलझाते हैं.
कुलदीप यादव ने कहा कि लॉकडाउन में मैं पेंटिंग करके अपना टाइम पास कर रहा हूं. वहीं, युजवेंद्र चहल ने कहा कि वो क्रिकेट काफी मिस कर रहे हैं. कुलदीप यादव ने चहल से मुलाकात की कहानी बताते हुए कहा कि उनकी मुलाकात मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के दौरान हुई थी. साथ ही उन्होंने कहा कि चहल बड़े भाई की तरह ख्याल रखता है. साथ ही वो अपनी बातें भी बताता है. यही कारण है कि हम दोनों की जोड़ी हिट रही है.
अब मैदान में स्पीकर से आ सकती है दर्शकों की आवाज, बदलेगा अंदाज: गावस्कर
युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने कहा कि उन्हें क्रिकेट के फिर से शुरू होने का इंतजार है. चाहे वह IPL हो या फिर टी-20 वर्ल्ड कप हो. क्रिकेट में स्लाइवा बैन पर कुलदीप यादव ने कहा कि अगर स्लाइवा से गेंद को नहीं चमकाएंगे तो गेंदबाजी में काफी दिक्कत होगी.
कुलदीप यादव ने कहा, 'खास तौर पर स्पिनर्स को काफी दिक्कत होगी. क्योंकि गेंद में चमक नहीं आएगी तो बल्लेबाजों को फायदा होगा. दरअसल, कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आईसीसी क्रिकेट कमेटी ने गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की गुहार लगाई है.'