कोरोना वायरस की वजह से किक्रेट में काफी कुछ बदलने वाला है. इस महामारी की वजह से स्टेडियम में ना तो अब उतने दर्शक नजर आएंगे और ना ही जश्न मनाने का तरीका पहले जैसा होगा. क्रिकेट में होने वाले बदलाव को लेकर देश के पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, मदल लाल और पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने ई-सलाम क्रिकेट में अपनी बात रखी.
अगले महीने होने वाली इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज पर पूर्व ऑलराउंडर मदन लाल ने कहा कि क्रिकेट का शुरू होना जरूरी था. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की सीरीज से हमें काफी जानकारी मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को भी अब तैयार हो जाना चाहिए. क्योंकि जब तक दवा नहीं आती तब तक हालात ऐसे ही रहेंगे. स्टेडियम में पहले जहां 30 से 40 हजार दर्शक आते थे, उनकी संख्या कम कर सकते हैं और दूर-दूर बैठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कुलदीप और चहल ने माना- इस बार भारत का है टी-20 वर्ल्ड कप, क्रिकेट के लिए हर कोई बेताब
कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि इंग्लैंड ने बोल्ड स्टेप लिया है. मैं उम्मीद करता हूं कि आईपीएल भी होगा. आईपीएल से खिलाड़ी और कई लोग जुड़े हुए हैं और बोर्ड को इसपर जल्द फैसला लेना होगा. उन्होंने कहा कि क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप भी है, ऐसे में बीसीसीआई को जल्द से जल्द आईपीएल को लेकर फैसला लेना होगा.
ये भी पढ़ें-कप्तान मिताली राज ने कहा- अगला वर्ल्ड कप मेरे लिए अंतिम होगा
पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कहा कि गेंदबाजों के लिए नियम बदल जाएंगे. थूक से गेंदबाजों को मदद मिलती थी. क्रिकेट बल्लेबाजों के लिए और फ्रेंडली हो जाएगी. बिना दर्शकों के खेलना भी एक चुनौती होगी. खेलते वक्त सोशल डिस्टेनसिंग कैसे रखते हैं ये भी देखने वाली बात होगी.
आरपी सिंह ने कहा कि सिर्फ थूक नहीं लगाना ही काफी नहीं है, खिलाड़ी को पसीना आएगा तो वो चेहरे पर हाथ लगाएगा. चीजें जितनी आसान लग रही हैं उतनी हैं नहीं. क्या सारे खिलाड़ी हिम्मत भी कर पाएंगे ऐसे स्थिति में खेलना. ये भी देखने वाली बात होगी.
'क्रिकेट तो शुरू करना होगा'
मदल लाल ने कहा कि डरने वाली बात तो है, लेकिन क्रिकेट तो शुरू करना होगा. ये पैसे वाली इंडस्ट्री है. लोगों को नुकसान हो रहा है. खिलाड़ियों को आने वाली दिक्कतों पर उन्होंने कहा कि शुरू में गेंदबाजों को दिक्कत होगी. लेकिन अब कुछ दिन तक ऐसे ही खेलना होगा, क्योंकि कोरोना इतनी जल्दी तो जाने वाला नहीं है.
आईपीएल पर मदन लाल ने कहा कि आईपीएल तो होना चाहिए और उसकी तैयारी कर लेनी चाहिए. शुरू में खिलाड़ियों में घबहराहट होगी, लेकिन इसके लिए तैयार रहना होगा. ऐसा नहीं है कि ये संभव नहीं है.
वहीं, अजहर ने कहा कि एक से दो शहर में आईपीएल होना मुश्किल है. बोर्ड उन शहरों को देखेगा, जहां पर कोरोना के केस कम हैं. हेल्थ जरूरी है, लेकिन क्रिकेट मैच होने चाहिए.