शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया की मेगान स्कट की गेंदों की हाल में जबर्दस्त धुनाई की थी, जिससे कारण इस तेज गेंदबाज को भारत के खिलाफ खेलना पसंद नहीं है. वह रविवार को होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में पावरप्ले के दौरान इस आक्रामक सलामी जोड़ी को गेंदबाजी नहीं करना चाहती हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया की पांच रनों से जीत में 17 रन देकर दो विकेट लेने वाली स्कट अब भी टूर्नामेंट के पहले मैच में शेफाली की आक्रामक बल्लेबाजी को नहीं भूली हैं.
बेटी का 'फाइनल' देखने पहुंचा हरमनप्रीत का परिवार, अब चलेगा बल्ला?
शेफाली ने उनके पहले ओवर में ही चार चौके लगाए थे और स्कट ने स्वीकार किया कि वह भारतीय सलामी बल्लेबाज को गेंदबाजी करने को लेकर चिंतित है. आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार स्कट ने कहा, ‘मुझे भारत से खेलना पसंद नहीं है, वे मुझ पर हावी हो जाते हैं.’
Poonam Yadav and Megan Schutt have nine wickets each at the 2020 #T20WorldCup
Who will finish as the leading wicket-taker in the tournament?#INDvAUS pic.twitter.com/kMQjGO91j3
— ICC (@ICC) March 5, 2020
उन्होंने कहा, ‘स्मृति और शेफाली ने मेरी गेंदों को आसानी से खेला है. त्रिकोणीय सीरीज में शेफाली ने जो छक्का मेरी गेंद पर लगाया था वह संभवत: मेरी गेंदों पर लगाया गया सबसे बड़ा छक्का था.’ स्कट ने कहा, ‘उनके लिए निश्चित तौर पर रणनीति होगी लेकिन पावरप्ले में मैं उन दोनों पर हावी नहीं हो पाती, वे मुझे आसानी से खेल लेती हैं.’
पिछले महीने त्रिकोणीय सीरीज में भी शेफाली और स्मृति ने स्कट की जमकर धुनाई की थी. शेफाली ने उनकी पहली गेंद पर चौका लगाया, जबकि मंधाना ने उनकी गेंद छह रन के लिए भेजी. दोनों टीमें रविवार को फाइनल में फिर आमने-सामने होंगी.