scorecardresearch
 

Player Profile: धोनी का विकल्प बनेंगे दिनेश कार्तिक, बल्ले के साथ विकेट के पीछे भी है धाक

दिनेश कार्तिक अब तक 91 वनडे मैचों में 1738 रन बना चुके हैं जबकि 26 टेस्ट मैचों में 1025 रन और 32 टी 20 मैच में 399 रन बना चुके हैं. दिनेश कार्तिक ने वनडे और टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2004 में की थी जबकि अंतरराष्ट्रीय टी 20 में उन्हें साल 2006 में मौका मिला.

Advertisement
X
दिनेश कार्तिक (फाइल फोटो)
दिनेश कार्तिक (फाइल फोटो)

30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्क्वॉड में अनुभवी बल्लेबाज और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को भी जगह मिली है. 33 साल के दिनेश कार्तिक कई मैचों में टीम इंडिया के जीत के हीरो रह चुके हैं और शायद यही वजह से है कि विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम प्रबंधन ने इन पर भरोसा जताया है.

दिनेश कार्तिक अब तक 91 वनडे मैचों में 1738 रन बना चुके हैं जबकि 26 टेस्ट मैचों में 1025 रन और 32 टी 20 मैच में 399 रन बना चुके हैं. दिनेश कार्तिक ने वनडे और टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2004 में की थी जबकि अंतरराष्ट्रीय टी 20 में उन्हें साल 2006 में मौका मिला.

1 जून 1985 को चेन्नई में जन्मे कृष्णकुमार दिनेश कार्तिक महेंद्र सिंह धोनी के बाद टीम इंडिया के दूसरे सबसे अच्छे विकेटकीपरों में गिन जाते हैं. धोनी की गैरमौजूदगी में टीम में अब ज्यादातर मौके उन्हीं को मिलते हैं. मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरने वाले दिनेश कार्तिक टीम को मजबूती देते हैं और अंतिम ओवरों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं.

Advertisement

साल 2007 में इंग्लैंड में टीम इंडिया की ऐतिहासिक सीरीज जीतने वाली टीम का भी दिनेश कार्तिक हिस्सा रह चुके हैं. कार्तिक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, गुजरात और बेंगलुरु के लिए आईपीएल भी खेल चुके हैं.

दिनेश कार्तिक प्रोफाइल

1. उम्र-  33 साल

2. प्लेइंग रोल- विकेटकीपर बल्लेबाज

3. बैटिंग -  दाएं हाथ के बल्लेबाज

4. ओवरऑल वनडे इंटरनेशनल में प्रदर्शन - दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड के खिलाफ ही साल 2004 में अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर शुरू किया था. अब तक उन्होंने 91 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 31.03 की औसत से 1738 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 73.70 फीसदी रहा है.

कार्तिक का वनडे में सर्वाधिक स्कोर 79 रन रहा है और अब तक उन्होंने कोई सेंचुरी नहीं लगाई है. दिनेश कार्तिक 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. जबकि टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में पदार्पण किया था. दिनेश कार्तिक अब तक 26 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 25 की औसत से 1025 रन बनाए हैं. टेस्ट में उन्होंने एक शतक भी लगाया है और उनका सर्वाधिक स्कोर 129 रन है.

5. वर्ल्ड कप- दिनेश कार्तिक को घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम में शामिल किया गया है. टीम के प्रमुख विकेटकीपर और वरिष्ठ खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी में मौका मिल सकता है. हालांक धोनी के अनफिट होने या फिर आराम की स्थिति में ही उन्हें मौका मिलेगा.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सफर- दिनेश कार्तिक ने उसी इंग्लैंड टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी जहां यह वर्ल्ड कप हो रहा है. ऐसे में कई विश्प कप में टीम से बाहर रहने वाले कार्तिक के लिए इस विश्व कप में खुद को साबित करने का मौका है.

Advertisement
Advertisement